1 मप्र में बढ़ रहा कोरोना का कहर कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार देर रात तक मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार 255 पहुंच गई। इंदौर में 1 हजार 699 और भोपाल में 656 मरीज हो गए हैं। अब तक 190 की मौत हो चुकी। 2 विशाखापट्टनम गैस लीक मामले सीएम जगन ने किया मुआवजे का ऐलान आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज का मामला सामने आया है. यह घटना गुरुवार सुबह हुई. स्थानीय प्रशासन और नेवी ने फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली करा लिया है. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है. सीएम जगन मोहन रेड्डी ने किंग जॉर्ज हॉस्पिटल में एडमिट पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुआवजे का ऐलान किया. हादसे के कारण जान गंवाने पर लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. 3 छत्तीसगढ़ में भी हुई गैस लीक विशाखापट्टनम जैसा गैस लीक हादसा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी हुआ। यह घटना बुधवार की है लेकिन पता गुरुवार को लगा। रायगढ़ के तेतला गांव में पेपर मिल में जहरीली गैस लीक होने से 7 मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से 3 की हालत गंभीर होने से रायपुर रैफर कर दिए गए। 4 जून के महीने में आएंगे सबसे ज्यादा कोरोना केस - एम्स निदेशक देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जून के महीने में कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का फायदा मिला है और लॉकडाउन में कोरोना के केस ज्यादा नहीं बढ़े. 5 कोरोना देश में मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमण की वजह से देश में मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक देश में 1789 लोग दम तोड़ चुके हैं। पिछले 7 दिनों का ग्राफ देखें तो 1 मई से 7 मई दोपहर तक 706 लोगों की मौत हुई। बुधवार को 89 संक्रमितों ने दम तोड़ा। 6 मुंबई- इमरजेंसी वॉर्ड में मरीजों के पास संक्रमण मारे गए लोगों के शव रखे मुंबई के सायन अस्पताल में कोरोना के मरीजों के मामले में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां के इमरजेंसी वॉर्ड में मरीजों के पास संक्रमण मारे गए लोगों के शव भी रखे जा रहे थे। मरीज और उनके परिजन ने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत भी की इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। 7 मंदिर बंद, मदिरालय खोले जा रहे - विराग सागर गणाचार्य विराग सागर महाराज ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण विश्व में महामारी फैल रही है। ऐसे मंदिर खोलने पर रोक है लेकिन मदिरालय खोले जा रहे हैं। इस पर शासन प्रशासन को इस पर विचार करना चाहिए। क्योंकि इसके कारण मुनाफे की जगह हानि ही उठानी पड़ सकती है। 8 अब तक 38.36 लाख संक्रमित और 2.65 लाख जान गई दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक दो लाख 65 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। 38 लाख 36 हजार 177 लोग संक्रमित हैं, जबकि 13 लाख 7 हजार 594 ठीक हो चुके हैं। ब्राजील में 24 घंटे में 615 लोगों की मौत हुई है और 10 हजार 503 नए मामले मिले हैं। दक्षिण अमेरिका में ब्राजील सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। 9 एसबीआई ने ग्राहकों के लिए सस्ता किया सभी तरह का लोन देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया है। बैंक ने कर्ज पर ब्याज दरों में 0.15 फीसदी की कटौती की है। अब ब्याज दरें 7.40 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई हैं। इसके साथ ही उसने ग्राहकों की डिपॉजिट पर भी 0.20 प्रतिशत ब्याज दरें घटा दी हैं।