गोंडवाना दो फाड़ : राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन चल रही लड़ाई जिले में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा कांग्रेस के साथ अब गोंडवाना पार्टी भी चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने की तैयारी में दिखाई दे रही है। लेकिन इस बीच गोंडवाना पार्टी में अंदरूनी कलह ने पार्टी को 2 फाड़ कर दिया है। जहां एक तरफ गोंडवाना पार्टी के वरिष्ठ नेता झमक लाल सरेआम को बीते दिनों पार्टी से निष्कासित किया गया था। वहीं उन्होंने अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं को घोषित करते हुए अन्य प्रदेशो में भी प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। इसे लेकर पटेल मंगल भवन में सोमवार को पार्टी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के स्वर्गीय विधायक मनमोहन शाह बट्टी की बेटी जो पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैउन्होंने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा की झमक लाल सरेआम का गोंडवाना पार्टी से कोई संबंध नहीं है उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है पार्टी की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से उनके द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। उनके खिलाफ भोपाल के कमला नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जबकि निर्वाचन आयोग को भी पत्र लिखा गया है जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। अंकुर कार्यक्रम: अधिकारियों ने किया पौधारोपण नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा आज छिंदवाड़ा नगर के चंदनगांव स्थित भरतादेव जल शोधन संयंत्र परिसर में अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया तथा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा झंडा हाथ में लेकर सभी को जागरूक भी किया गया । कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल अतिरिक्त कलेक्टर के.सी.बोपचे सहायक कलेक्टर वैशाली जैन एसडीएम सुधीर जैन आयुक्त नगरपालिक निगम राहुल सिंह उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह उप संचालक उद्यानिकी एम.एल.उईके उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई मनोज बघेल अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अरूण वर्मा और नगरपालिक निगम के कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली सहायक यंत्री विवेक चौहान व अन्य कर्मचारियों के साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने सहभागिता करते हुये पौधारोपण किया और हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा झंडा हाथ में लेकर सभी को जागरूक किया। कलेक्टर और सीईओ के नेतृत्व में निकली तिरंगा जागरूकता रैली वंदे मातरम भारत माता की जय जय जवान जय किसान आदि नारों से छिंदवाड़ा नगर को गुंजायमान करती हुई सोमवार को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण से विशाल तिरंगा जागरूकता रैली निकाली गई जो स्कूल परिसर से होती हुई दीनदयाल पार्क जिला न्यायालय ई.एल.सी.चौक पोला ग्राउंड जिला चिकित्सालय संकटमोचन मंदिर फव्वारा चौक और गायत्री मार्केट होते हुये स्कूल परिसर पहुंची जहां इस जागरूकता रैली का समापन हुआ। नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प के मार्गदर्शन और प्रेरणा से निकाली गई यह जागरूकता रैली छिंदवाड़ा नगर में सभी के आकर्षण का केन्द्र रही । कलेक्टर मनोज पुष्प और जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल द्वारा स्वयं अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर विशाल तिरंगा जागरूकता रैली की अगुआई करते हुये पूरे मार्ग में चलने पर लोगों में अत्यंत उत्साह उमंग और जागरूकता दिखाई दी तथा सभी ने बढ़-चढ़कर इस रैली में सहभागिता की । केश शिल्पियों ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस सेन समाज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिव्यांग बच्चों के केश कर्तन का सेवाकार्य कर शहिदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दिव्यांग बच्चों के छात्रावास में जाकर दिव्यांग बच्चों के बीच झंडा वंदन कर बिस्कुट के पैकेट वितरण किया गया।इस मौके पर दिव्यांग बच्चों के द्वारा देशभक्ति के गाने की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंदेवार जिला अध्यक्ष सागर बंदेवार अनिल बंदेवार ईश्वर बंदेवार सहित समाजिक बंधु विशेष रूप से उपस्थित थे। तिरुपति बालाजी के रूप में किया शिव का श्रृंगार पुराना छापाखाना में श्री नाग मंडल मंदिर समिति के द्वारा सावन के अवसर पर सोमवार के दिन भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया। समिति के द्वारा इस अवसर पर तिरुपति बालाजी के तर्ज पर शिव का श्रृंगार किया गया। आयोजन समिति के सनी साहू ने बताया कि मंदिर समिति के द्वारा 1100 रुद्राक्ष का वितरण 28 अगस्त को किया जा रहा है। इसके बाद महाप्रसाद भी बांटा जाएगा। कावड़ यात्रा: भगवान शिव की हुई विशेष पूजा अर्चना श्री वीर शनि पिपलेश्वर धाम मंदिर समिति के द्वारा सावन सोमवार को मंदिर परिसर से विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कावड़ यात्रा में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया। यह कावड़ यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पातालेश्वर धाम पहुंची जहां पर भगवान शिव का रूद्र अभिषेक किया गया। इस कावड यात्रा में भगवान शिवमाता पार्वतीहनुमान की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। तिरंगे के रंग में सजे बाबा महाकाल आजादी के 75 वर्ष पूरे होने और सावन सोमवार को लेकर महाकाल मंदिर समिति के द्वारा पातालेश्वर धाम में बाबा महाकाल की प्रतिमा को तिरंगे के साथ सजाया गया। जिसमें बाबा महाकाल का तिरंगे के साथ श्रृंगार हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर में दिनभर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा जहां पर लोगों ने विधि विधान के साथ बाबा महाकाल की पूजा की। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आजादी के अमृत महोत्सव और 15 अगस्त की तैयारी को लेकर जिले के नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प के द्वारा सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साहू समाज के भवन में सुंदरकांड का पाठ साहू समाज के भवन में समाजिक महिलाओं के द्वारा आज सुंदरकांड का पाठ किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया हरियाली तीज महोत्सव मनाया कलेक्टर बंगले के पास क्षेत्रीय महिलाओं के द्वारा हरियाली तीज मनाई गई. इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए