क्षेत्रीय
04-Jan-2020

राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में वरिष्ठ आईएएस अधिकाई आईसीपी केशरी के बेटे सुयश केशरी के वाइल्ड लाइफ पर आधारित शो सफारी विथ सुयश की स्क्रीनिंग की गई l स्क्रीनिंग के दौरान मुख्य अथिति मुख्यमंत्री कमलनाथ विशिष्ठ अतिथि पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल, पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे मुख्य सचिव एसआर मोहंती सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे l सुयश एक प्रोफेशनल वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हैं। वह दुनिया के विभिन्न वन जीव अभ्यारणों में जाकर फोटोग्राफी करते हैं। सुयश को नवंबर 2015 में नेचर मैगजीन की तरफ से एशिया पुरस्कार भी मिल चुका है। सुयश डब्लूडब्लूएफ इंटरनेशनल (wwf international) पर एक शो को होस्टकर रहे है । शो का एपिसोड प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में शूट हुआ है। सुयश पहली बार किसी इंटरनेशनल चैनल के लिए वाइल्ड लाइफ शो होस्ट कर रहे हैं। सुयश ने अपने शो के जरिए बांधवगढ़ पार्क की खूबसूरती और वहां रहने वाले जीव-जंतुओं को दिखाया है।


खबरें और भी हैं