क्षेत्रीय
26-Jan-2023

कर्मचारी नेता प्रमोद तिवारी करेंगे नर्मदा यात्रा | EMS TV 26-Jan-2023 पुरानी पेंशन बहाली की मांग अब देशभर में जोर पकड़ती जा रही है इसी कड़ी में प्रांतीय अधिकारी कर्मचारी पेंशन एवं संविदा कर्मचारी महासंघ एवं अखिल भारतीय पुरानी पेंशन बहाली महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद तिवारी कर्मचारियों के हितों में नर्मदा यात्रा पर निकलने वाले हैं उन्होंने बयान देते हुए कहा कि देश भर में 80 लाख से अधिक से अधिक पेंशनर हैं । जो पुरानी पेंशन से प्रभावित हैं जबकि बुढ़ापे के समय कर्मचारियों का एक ही सहारा होता है वह है पेंशन ‌। इसलिए पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उनके द्वारा 28 जनवरी से नर्मदा यात्रा शुरू की जाएगी । जो ओमकारेश्वर से शुरू होते हुए साधू सन्यासियों के सानिध्य में संपन्न होगी ।


खबरें और भी हैं