क्षेत्रीय
23-Aug-2019

1 जबलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 11 सौ 75 इंजेक्शन जप्त करते हुए एक दवा दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि सिविक सेंटर स्थित गार्डन के पास एक व्यक्ति नशीले इंजेक्शन लिए हुए खड़ा है जिसे बेचने के लिए वह किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने ओमती थाना पुलिस के साथ मिलकर योजनाबंद्ध तरीके से दबिश देते हुए मुखबिर के बताएं हुलिए के व्यक्ति को पकड़ लिया। 2 जबलपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते कच्चे मकानों का गिरने का क्रम जारी है इसी के चलते गोरैया घाट रानी अवंती बाई वार्ड में मनीराम कोल का घर अचानक सुबह भरभरा कर गिर गया जिसमें उसकी घर में रखा सारा सामान छप्पर के नीचे दब गया पीड़ित परिवार ने शासन से मदद की गुहार लगाई है इस घटना के चलते कोई भी हताहत नहीं हुआ 3 प्रदेश में स्वाइन फ्लू की हुई आहट के चलते स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने इस ओर ध्यान देते हुए, आवारा घूम रहे सूअरों की रोकथाम के लिए बाहर से बुलाई गई टीम सूअरों को पकड़ रही है और उन्हे बाहर भेजा रहा है।


खबरें और भी हैं