सीधी पेशाब कांड में आरोपी प्रवेश शुक्ला के मकान पर बुलडोजर चलाने के बाद विंध्य के ब्राह्मण इसे समाज का अपमान बताकर लामबंद हो रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया है कि पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत किस आधार पर कार्रवाई हुई? सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने सीधी में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया। ये आंदोलन सीधी पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के परिवार के समर्थन में हुआ। पेशाब कांड के बाद विंध्य समेत प्रदेश के सभी ब्राह्मण सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं।उनका कहना है कि सरकार आरोपी के ऊपर से रासुका की धारा हटवाए। आरोपी के घर पर बुलडोजर की जो कार्रवाई हुई है निर्दोष परिवार को जो बेघर किया गया है उनको दोबारा घर बनवाने के लिए 10 लाख की मदद दी जाए। नहीं तो चुनाव में हम खुद के प्रत्याशी उतारेंगे। ब्राहम्णो का कहना है कि पिछले चुनाव में माई के लाल की वजह से सरकार गई थी। अब इस कार्रवाई की वजह से जाएगी।