क्षेत्रीय
18-Sep-2023

1. गोंडवाना समग्र क्रांति ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन गोंडवाना समग्र क्रांति की समस्त इकाइयों के तत्वाधान में आज तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में खजरी चौक से रैली निकालकर कलेक्टर परिसर पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। 2. निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन आज वार्ड नंबर 1 में निगम अध्यक्ष सोनू मागो पार्षद रोशनी सल्लामे एवं समस्त सभापतियों के द्वारा सड़क और स्टेट लाइट सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर लाखो रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। 3. कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक कलेक्टर मनोज पुष्प ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आगामी चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक ली एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर समय अवधि पर कार्य करनेसमय पर निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 4. मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने संयुक्त रूप से पूरे प्रदेश में न्यूनतम वेतन के रिवीजन की मांग एवं वैधानिक कार्य नियमावली बनाए जाने जैसी अन्य मांगों को लेकर आज कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा। 5. पीएम के आगमन को लेकर आयोजित हुई प्रेस वार्ता आगामी 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर भोपाल में प्रधानमंत्री आगमन होना है साथ ही आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू द्वारा प्रेस वार्ता कर विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई। 6. पटवारी संघ अपनी मांगों को ट्रेंडिंग कराने में सफल आज मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के प्रांतीय निर्देशानुसार प्रदेश के 19000 पटवारियों द्वारा ट्विटर पर अपनी 2800 ग्रेड पे वेतनमान की मांग को डिजिटल व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रस्तुत किया एवं हैशटैग के माध्यम से अपनी मांगों को ट्रेंड कराया गया। जिसमे हैशटैग 2800की_घोषणा_पूरी_करो को ट्विटर में आल इंडिया में ट्रेंडिंग करने में सफल रहे उक्त मांगों के संबंध में पटवारियों द्वारा लगभग 80 हजार की संख्या में ट्वीट किए गये। 7. चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन उच्च माध्यमिक शिक्षक मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा में विसंगतियां पाए जाने पर चयनित अभ्यर्थियों ने प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा और रिक्त पदों में पाई गई विसंगतियों को दूर करने की बात रखी। 8. गणेश उत्सव के लिए मूर्तियों से सजा बाजार गणेश चतुर्थी को लेकर बाजारों में रौनक दिखने लगी है। मंगलवार को पंडालों में भगवान गणेश विराजेंगे। जिसको लेकर मूर्तिकार भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। गणेश प्रतिमाओं की बिक्री ज़ोर शोर से शुरू हो गई है। ऐसे में बाजार में मूर्ति खरीददारों की भीड़ बढ़ गई है और पंडाल भी सज कर तैयार हैं।


खबरें और भी हैं