क्षेत्रीय
29-Feb-2020

राजधानी भोपाल में बन रही स्मार्ट सिटी को लेकर भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं । जिसे लेकर शनिवार को राजधानी के जवाहर चौक स्थित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर भाजपा ने धरना दिया । यह धरना पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता और क्षेत्रीय पार्षद जगदीश यादव के नेतृत्व में दिया गया । भाजपा का आरोप है कि कांग्रेसी सरकार आने के बाद स्मार्ट सिटी सेल नियम कायदों को ताक पर रख कर धार्मिक स्थानों , झुग्गी वासियों और दुकानदारों को बिना स्थापित किए उनकी दुकान और घरों को तोड़ा जा रहा है । जो पूर्णता गलत है । इसके विरोध में भाजपा ने जवाहर चौक पर धरना देते हुए कांग्रेसी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।


खबरें और भी हैं