भारत के दो टुकड़े करने की साजिश प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के द्वारा की जा रही है। दिल्ली जल रही है। वहां पर 45 लोगों की हत्या हुई है। मैं मांग करता हूं, कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर इन लोगों की हत्या का मामला दर्ज किया जाए, केंद्र सरकार ने प्रदेश के बजट में कटौती की है इसके बाद भी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों का कर्ज माफ किया है । और आने वाले 4 माह में शेष लोगों को भी कर्ज माफ किया जाएगा कांग्रेस विकास की राजनीति करती है। यह बात लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आष्टा के ग्राम बमुलिया भाटी और विभिन्न सड़क मार्गों की भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कहा । मंत्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस विकास की ओर भाजपा मंदिर मस्जिद की राजनीति करती है अपने जिले की शांति व्यवस्था हर हाल में कायम रखनी चाहिए यह सब हिंदू और मुसलमान की सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के दौरान वर्मा द्वारा लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण हेतु कलेक्टर को निश्चित किया।