क्षेत्रीय
30-Jan-2020

इछावर विद्युत वितरण द्वारा ग्राहकों के लिए नई पहल विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु शहर वितरण केंद्र इछावर परिसर में गत 29 जनवरी से एटीपी मशीन का शुभारंभ किया गया है। जिसमें इछावर शहर के विद्युत उपभोक्ता सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक विद्युत देयकों भुगतान कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि नगर के थाना के सामने स्थित विद्युत कार्यालय में इन दिनों उपभोक्ताओं के बिजली के बिल मशीन द्वारा जमा किए जा रहे हैं। जिसमें कुछ सेकंड के भीतर ही बिल जमा करने के उपरांत कंप्यूटराइज्ड रसीद उपभोक्ताओं को प्राप्त हो जाती है। वही विद्युत विभाग इछावर जेई चंद्रशेखरसिंह ने बताया कि गूगलपे,फोनपे,पेटीएम,अमेजॉन आदि द्वारा आप अपना बिल भुगतान आसानी से कर सकते हैं। और बताया गया कि इछावर में संचालित ऑनलाइन सीएससी केंद्रों पर से भी आप अपना बिल भुगतान कर सकते हैं।


खबरें और भी हैं