रतलाम शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था एवं अतिक्रमण हटाने के लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को मंगलवार सड़कों पर उतरना पड़ा वह सरकारी अमले के साथ बाजारों में घंटों पैदल चले और शहर में अतिक्रमण एवं यातायात की व्यवस्थाओं मैं सुधार कराया वह जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई कलेक्टर ने दुकानों की सामग्री को सड़कों पर रखे हुए देख व्यापार करने वाले दुकानदारों पर 200 से ₹5000 तक का चलन कटने की कार्यवाही शुरू की वही अतिक्रमण हटाने के लिए निगम अमले को निर्देशित किया कॉलेज रोड से शुरू होकर घास बाजार तक चली मुहिम मंगलवार 4:30 बजे प्रारंभ हुई जो कॉलेज रोड से होती हुई डालू मोती बाजार दौलतगंज माणक चौक घास बाजार कलाई का रोड हरमाला रोड त्रिपोलिया गेट चांदनी चौक चौमुखी पुल होती हुई घास बाजार की ओर निकली सड़क पर रखा सामान शेड बोर्ड कपड़े आदि हटवाए नालियों पर बने ओटले तोड़ने के लिए कहा चौमुखी पुल स्थित चाट की 30 फीट लंबी दुकान होने के बावजूद ठेले पर चाट की दुकान लगाने पर कलेक्टर भड़क गए उन्होंने निगम अफसरों की ओर देखकर बोले इसमें पैसा खाते हो क्या या बंदी बांध रखी है कमिश्नर साहब यह ठीक नहीं है