1#भाजपा के प्रदेश संगठन के आव्हान पर लांजी मंडल अध्यक्ष आलोक चौरिसिया के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री #कमलनाथ का #पुतलादहण किया गया। सप्रंग #सरकार में पूर्व वाणिज्य कर मंत्री रहे कमलनाथ ने चीन के सामानों पर लगने वाले आयात शुल्क घटाकर देश के लघु, कुटीर, उघोग को प्रभावित किया और गांधी पररिवार को फयदा दिलाया, जिसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का पूतला दहन किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 2#बालाघाट से बैहर के लिए वर्ष २०१३ में लगभग ३५ करोड़ की लागत से मप्र सडक विकास प्राधिकरण के तहत सडक बनाई गई थी। जो वर्तमान समय मेें विभागीय अधिकारियो की लापरवाही और #ठेकेदारा के साथ सांठ गाठ के चलते खराब होने लगी है अर्थात यह सडक पर अब गढ्डेे नजर आने लगे है। जिससे #बैहर से बालाघाट आने वालो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। 3शहर को स्वस्छ व सुंदर बनाने के लिए चाहे नगर पालिका ने लाखो प्रयास क्यों न किए हो लेकिन यह प्रयास हमेशा विफल ही साबित होते हुए नजर आए। वही शहर का गीला कचरा एसुखा कचरा से खाद बनाने की योजना के तहत शहर से 5 किमी दूरी पर स्थित #गर्रा के समीप कचरा घर बनाया गया जहां #फटकामशीन लगाया गया जहां से पन्नीयों से #खाद बनाने की योजना थी। परंतु आज यही मशीन कचरे के बीच मे बंद पड़ी हुई है। जिससे यह माना जा रहा है कि लाखो की योजना पर अब ग्रहण लगने के साथ साथ कर्मचारियो की अनुपस्थिति दिखाई देने लगी है। 4#भाजपा नेता व केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन विकास मंत्री #प्रहलादसिंहपटेल के ६० वां जन्मदिवस पर बालाघाट में समर्थकों द्वारा वृक्षारोपण कर मिष्ठान्न का वितरण किया गया। साथ ही जन्मदिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुये पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने पेड़ों की सुरक्षा का दायितत्व भी लिया गया। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दमोह सांसद का २८ जून को ६० वां जन्मदिवस हैं। 5जिले में कोराना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। #रविवार को 4 लोगों की रिपोर्ट #कोरानापॉजिटव आई है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 21 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं ए इनमें से 15 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं और 9 मरीजों का उपचार डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में किया जा रहा है। बता दे कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए यह 4 नए मरीज रूस से आए हुए हैं और उन्हें शहर के होटल में क्वारंटाइन रखा गया था।