राष्ट्रीय
01-Aug-2022

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में जिला पंचायत चुनाव में भले ही BJP ने अपना अध्यक्ष बना लिया हो लेकिन उसके पीछे की असल कहानी निकलकर सामने आ गई है। दरअसल सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे सीहोर जिले के भाजपा नेता जीतेन्द्र गौड़ जिला पंचायत सदस्यों को गंगा किनारे ले जाकर गंगा की शपथ दिला रहे है। शपथ के दौरान जीतेन्द्र गौड़ ने कहा कि जिसे मुख्यमंत्री समर्थन करेंगे, सभी उसका साथ देंगे। इस दौरान भेजा नेता रघुनाथ भाटी और ओम पटेल भी मौजूद थे। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता ने भी वीडियो पर सवाल उठायें है। उन्होंने कहा कि शिवराज का अपने ही नेताओं से भरोसा उठता जा रहा है।


खबरें और भी हैं