1#भारतीय #शेयर बाजार में बढ़त का सिललिसा बरकरार है. सप्ताह के दूसरे #कारोबारी दिन #सेंसेक्स शुरुआती एक घंटे के #कारोबार में 300 अंक से ज्यादा मजबूत होकर #34,500 अंक के पार बंद हुआ. इसी तरह, #निफ्टी की बात करें तो ये करीब 90 अंक की बढ़त के साथ 10,300 अंक के स्तर पर #कारोबार करता दिखा. 2#पेट्रोल और #डीजल के दाम में #मंगलवार को लगातार तीसरे दिन #वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. देश की #राजधानी #दिल्ली में #पेट्रोल का भाव #73 रुपये लीटर हो गया है और #डीजल 71.17 रुपये लीटर हो गया है. 3#कोरोना वायरस ने #भारत समेत दुनियाभर की #इकोनॉमी को बुरी तरह पस्त किया है. इस वजह से वैश्विक #इकोनॉमी में दूसरे #विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी मंदी आने वाली है. वहीं, #भारत की #अर्थव्यवस्थ 3.2 प्रतिशत सिकुड़ेगी. ये बातें #विश्व बैंक की ताजा रिपोर्ट# #ग्लोबल इकोनॉमिक प्रास्पेक्ट में कही गई है. 4 #शकर मिलों पर #गन्ना #किसानों का बढ़ता बकाया निपटाने के उद्देश्य से #शकर के न्यूनतम बिक्री #मूल्य #2 रुपये प्रति किलो #बढ़ाए जाने के आसार हैं। #शकर उद्योग ने मौजूदा बिक्री मूल्य (34 रुपये प्रति किलो) को #नाकाफी बताया है। 5#कोरोना काल में #कारोबारियों को #वस्तु व #सेवा कर के मासिक रिटर्न #जीएसटीआर -3बी भरने के मामले में बड़ी #राहत दी गई है। जिन #कारोबारियों की #जीएसटी देनदारी नहीं बनती है वे #एसएमएस के जरिए ही अपना #रिटर्न दाखिल कर सकेंगे। #सोमवार से यह सुविधा शुरू हो गई।