क्षेत्रीय
07-Jul-2020

ब्लाक कांग्रेस कमेटी बुधनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन ,बिजली समस्या, अतिक्रमण के मुद्दों को लेकर तहसील कार्यालय में एस डी एम शैलेन्द्र हिनोतिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य मांग यह है कि काफी समय से नर्मदा तटीय इलाकों में रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है जिसको लेकर यह मुद्दा पुरे प्रदेश में गूंज रहा है इसके बावजूद शासन, प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिसको लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बलवीर तोमर ने सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा । वही ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष बलवीर तोमर, पूर्व जनपद अध्यक्ष महेश सिंह राजपूत ,ब्लाक अध्यक्ष केशव चौहान सहित कई कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।


खबरें और भी हैं