व्यापार
13-Nov-2020

पुणे स्थित इंडिगो पेंट्स आईपीओ से एक हजार करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी ने कंपनी के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। रेवेन्यू के मामले में यह भारत के डेकोरेटिव पेंट इंडस्ट्री की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी ने वित्तवर्ष 2020-21 में सेबी के पास फाइल किया था। इस आईपीओ के तहत नए इक्विटी शेयरों के जरिए 300 करो़ड़ रुपए कंपनी जुटाएगी। जबकि ऑफर फार सेल के जरिए 58 लाख शेयरों को जारी करेगी। इसमें सिकोइया कैपिटल द्वारा अपने दो फंड्स, यानी कि इन्वेस्टमेंट्स 4 और इन्वेस्टमेंट्स 5, तथा प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर में हेमंत जालान अपने शेयरों की बिक्री करेंगे। भारत ने मलेशिया से आयात होने वाले क्लियर फ्लोट ग्लास पर 5 साल के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा दिया है। इस ग्लास का उपयोग ऑटोमोबाइल्स और रेफ्रिजरेशन उद्योग में होता है। सस्ते आयात से घरेलू उद्योग को बचाने के लिए यह शुल्क लगाया गया है। यह शुल्क 273-326 डॉलर प्रति टन के दायरे में लगाया गया है। इस ग्लास का उपयोग मुख्यतरू कंस्ट्रक्शन, रेफ्रिजरेशन, मिरर और ऑटोमोबाइल उद्योग में होता है। यह सुपेरियर क्वालिटी का ग्लास होता है। आवास ऋण देने वाले एचडीएफसी लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि बीमा नियामक इरडा ने एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस का एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस में विलय को अंतिम मंजूरी दे दी है। इससे पहले, सितंबर महीने में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस (पूर्व में अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लि.) और एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस के बीच विलय को मंजूरी दे दी थी। खनन और बिजली उत्पादन में अच्छी तेजी के बाद भी समूचे औद्योगिक क्षेत्र की विकास दर सितंबर में महज 0.2 फीसदी रही। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हालांकि 7 महीने बाद उद्योग क्षेत्र विकास के दायरे में आया है। इसे महामारी प्रभावित अर्थव्यवस्था में रिकवरी का संकेत समझा जा सकता है। इंडेक्स ऑफ इंडर्स्ट्रियल प्रॉडक्शन के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 0.6 फीसदी गिरावट रही। खनन क्षेत्र का उत्पादन हालांकि 1.4 फीसदी बढ़ा। बिजली उत्पादन 4.9 फीसदी बढ़ा। पिछले साल सितंबर में प्प्च् में 4.6 फीसदी गिरावट रही थी। गोदरेज समूह ने अब फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में भी एंट्री ली है। नई कंपनी का नाम गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस रखा गया है। ये फाइनेंस कंपनी ग्राहकों को अफोर्डेबलिटी 6.69 फीसदी की न्यूनतम शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन की पेशकश कर रही है। ये ब्याज दर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य सभी बैंकों से कम है। गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस का कहना है कि मॉरगेज बिजनेस पर जोर देते हुए होम लोन्‍स के साथ वह कारोबार की शुरुआत करना चाहता है। इसके तुरंत बाद ही प्रोपर्टी पर लोन की सुविधा शुरू की जाएगी। देश की खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में बढ़कर 7.61 फीसदी पर पहुंच गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित यह दर सितंबर में 7.27 फीसदी थी। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने जारी किए गए आंकड़ों में यह बात कही। खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर पिछले महीने 11.07 फीसदी रही। लगातार 7वें महीने खुदरा महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के सुविधाजनक दायरे से ऊपर रही है। सरकार ने त्ठप् को खुदरा महंगाई की दर 2-6 फीसदी के दायरे में रखने की जिम्मेदारी दी है। लगातार दो महीने की निकासी के बाद निवेशकों ने अक्टूबर में डेट म्यूचुअल फंड स्कीम्स पर फिर भरोसा दिखाया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (एएमएफआई) के अनुसार अक्टूबर में डेट म्यूचुअल फंड में 1.1 लाख करोड़ का निवेश हुआ है। इससे पहले अगस्त में 3,907 करोड़ और सितंबर में 51,962 करोड़ का आउटफ्लो रहा यानी इन दोनों महीनों में ही निवेशकों ने 55,869 करोड़ रुपए डेट म्यूचुअल फंड स्कीम्स से निकाले थे। वित्त मंत्री ने कहा कि निर्माण और बुनियादी ढांचा सेक्टर की कंपनियों को अब कॉन्ट्रेक्ट के लिए परफॉर्मेंस सिक्योरिटी के तौर पर पांच से 10 प्रतिशत फीसदी के स्थान पर केवल तीन प्रतिशत की रकम रखनी होगी। यह राहत 31 दिसंबर, 2021 तक जारी रहेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि हाल के आंकड़े अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े बेहतर आए हैं। रिजर्व बैंक ने यह संकेत दिया है कि तीसरी तिमाही में ही इकोनॉमी पॉजिटिव जीडीपी ग्रोथ हासिल कर सकती है। रेलवे में माल ढुलाई 20 फीसदी बढ़ी है। बैंक कर्ज वितरण में 5 फीसदी की बढ़त हुई है। अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था बेहतर होगी। एफपीआई का नेट निवेश भी सकारात्मक रहा है। जीएसटी कलेक्शन 10 प्रतिशत बढ़ा। विदेशी मुद्रा भंडार भी 560 अरब डॉलर के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। सीतारमण ने कहा कि मूडीज ने भारत की रेटिंग में सुधार किया है। पहले हमारी रेटिंग जहां 9.6 निगेटिव थी अब इसे घटाकर 8.9 निगेटिव कर दिया गया है। इसी तरह 2022 के अनुमान को 8.1 फीसदी से बढ़ाकर 8.6 फीसदी कर दिया है। लगातार दो महीने की निकासी के बाद निवेशकों ने अक्टूबर में डेट म्यूचुअल फंड स्कीम्स पर फिर भरोसा दिखाया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (एएमएफआई) के अनुसार अक्टूबर में डेट म्यूचुअल फंड में 1.1 लाख करोड़ का निवेश हुआ है। इससे पहले अगस्त में 3,907 करोड़ और सितंबर में 51,962 करोड़ का आउटफ्लो रहा यानी इन दोनों महीनों में ही निवेशकों ने 55,869 करोड़ रुपए डेट म्यूचुअल फंड स्कीम्स से निकाले थे। गोदरेज समूह ने अब फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में भी एंट्री ली है। नई कंपनी का नाम गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस रखा गया है। ये फाइनेंस कंपनी ग्राहकों को अफोर्डेबलिटी 6.69 फीसदी की न्यूनतम शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन की पेशकश कर रही है। ये ब्याज दर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य सभी बैंकों से कम है। गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस का कहना है कि मॉरगेज बिजनेस पर जोर देते हुए होम लोन्‍स के साथ वह कारोबार की शुरुआत करना चाहता है। इसके तुरंत बाद ही प्रोपर्टी पर लोन की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके बाद कंपनी अन्य तरह के लोन्स की शुरुआत करेगी।


खबरें और भी हैं