क्षेत्रीय
17-Aug-2023

छिंदवाड़ा में कोई गुटबाजी नहीं सातों सीटे जीतेगी भाजपा : प्रहलाद पटेल केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि छिंदवाड़ा में भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा जिले की सातों सीटों पर जीतेगी। जिले के चौरई और जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन लेने आए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा इस चुनाव में प्रदेश सहित छिंदवाड़ा में जीत के लिए सकल्पित है और जिले में सातों सीटों पर भाजपा की विजय होगी। भाजपा में स्थानीय स्तर पर दो धड़ों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई गुटबाजी नहीं है। मैं तीन जगह आज होकर आया हूं। सब कार्यकर्ता पार्टी के लिए निष्ठाभाव से जुड़े हुए हैं। इस मुद्दे पर परिणामों के बाद बात करूंगा और यदि मेरी बात गलत निकली तो मैं माफी मांग लूंगा। उन्होंने कहा भाजपा के नेता कार्यकर्ता के लिए संगठन और पार्टी दोनो महत्वपूर्ण है। चुनाव से पहले पार्टी का पाला बदल कर दूसरी पार्टियों में जा रहे नेताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव के समय ऐसे आयाराम गयाराम से पार्टी को कोई नुकसान नहंी होता। अंजुमन कमेटी ने किया पूर्व कोतवाली टीआई जगेत का सम्मान अंजुमन कमेटी के द्वारा आज पूर्व टीआई सुमेर सिंह जगेत का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें अंजुमन कमेटी ने उनका सम्मान किया। गौरतलब है कि कोतवाली टीआई जगेत का छिंदवाड़ा से सागर तबादला हो गया है उनकी जगह अब श्री गोलहनी को कोतवाली थाने की जवाबदारी सौंपी गई है। अंजुमन कमेटी द्वारा नवागत सीएसपी और टीआई का भी इस मौके पर स्वागत किया गया। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 24 अगस्त के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा आज एसपी विनायक वर्मा के साथ जिले के सौंसर स्थित जामसांवली व अन्य स्थलों का निरीक्षण किया गया । उन्होंने ग्रामीण खेल मैदान स्टेडियम सौंसर में हैलिपैड की व्यवस्था की जानकारी ली और मुख्य मार्ग से हैलिपैड स्थल तक के मार्ग की मरम्मत व सुधार कार्य करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिये । उन्होंने जामसांवली मंदिर परिसर के समीप प्रस्तावित हनुमान लोक के भूमिपूजन स्थल का भी निरीक्षण किया और मंदिर व भूमिपूजन स्थल पर अतिथियों एवं श्रध्दालुओं के आवागमन की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा छिंदवाड़ा शहर में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित होना है जिसमें पुलिस ग्राउंड में आमसभा होगी। कलेक्टर और एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा इसे लेकर शहर के मुख्य मार्गों का जायजा लिया गया। कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने दिया धरना कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों एवं आदिवासी व अनुसूचित जाति वर्ग के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा किये जाने के विरोध में स्थानीय फव्वारा चौक पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने रैली के रूप में नारेबाजी करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। आयोजित धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से विधायक सुनील उइके विजय चौरे सुजीत चौधरी निलेश उइके महापौर विक्रम अहके जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र (सोनू मागो) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। राष्ट्रीय पर्व पर स्कूल से गायब रहते हैं प्राचार्य तामिया जनपद पंचायत के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागरी में पदस्थ प्राचार्य आनंद कुमार धुर्वे की शिकायत लेकर आज ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे जिन्होंने जिला प्रशासन को बताया कि पिछले 3 साल से प्राचार्य आनंद कुमार धुर्वे के द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर शाला से अनुपस्थित रहकर ध्वजारोहण नहीं किया जा रहा है।उन्होंने प्राचार्य को तत्काल हटाने की मांग की। पुरानी पेंशन को लेकर आमरण अनशन पुरानी पेंशन बहाली को लेकर क्रांतिकारी पुरानी पेंशन संगठन के द्वारा शहर में आमरण अनशन शुरू किया गया है। संगठन के पदाधिकारियो ने बताया कि उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया था जिसमें 15 अगस्त तक उनकी मांगे पूरी किए जाने का आह्वान किया गया था लेकिन पुरानी पेंशन बहाली नहीं होने पर अब संगठन के पदाधिकारी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। प्रभारी मंत्री कमल पटेल 18 को आएंगे पांढुर्णा प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल 18 अगस्त को पांढुर्णा में विधानसभा सम्मेलन में शामिल होंगे। जिसके बाद वे सर्किट हाउस छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे शहीद स्मारक पर नगरपालिक निगम द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में वे शामिल होंगे। तीन दिवसीय प्रवास पर आयेंगे सांसद नकुलनाथ जिले के सांसद नकुलनाथ का आगामी 21 अगस्त को छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। सांसद अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक आयोजनों में सम्मिलित होने के साथ ही मोहखेड़ विकासखण्ड में रोड शो कर आमजन से रूबरू होंगे। सांसद कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 अगस्त को सुबह 11.30 बजे सांसद नकुलनाथ का छिन्दवाड़ा आगमन होगा। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे अपराहंत 4 बजे सड़क मार्ग द्वारा ग्राम उभेगांव प्रस्थान कर आयोजित विधायक कप दंगल प्रतियोगिता में उपस्थित होंगे इसके बाद वे छिन्दवाड़ा के लिये प्रस्थान करेंगे। सांय 5.45 बजे नकुलनाथ का शिकारपुर आगमन होगा।


खबरें और भी हैं