दमोह में युवा भाजपा नेता सिद्धार्थ मलैया और भाजपा को समर्थन दे रहीं बसपा विधायक रामबाई में ठन गई है। सिद्धार्थ मलैया ने दमोह की सड़कों पर रामबाई के खिलाफ प्रदर्शन कर पुलिस को ज्ञापन सौंपा।तो वहीं दूसरी ओर भोपाल में रामबाई ने सिद्धार्थ मलैया को पागल कह दिया उन्होने ने तो यहां तक कह दिया कि उनका ग्वालियर के पागल खाने में इलाज कराया जाए। दरअसल एक साल पहले दमोह में हुए देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड में रामबाई और उनके पति को आरोपी बनाने के लिए सिद्धार्थ ने कमर कस ली है। चौरसिया के बेटे सोमेश्वर चौरसिया के साथ उन्होंने पत्रकार वार्ता की और सैकड़ों लोगों के साथ दमोह प्रदर्शन कर डाला। सिद्धार्थ ने साफ कहा कि इस मामले में एक साल से उनके पिता जयंत मलैया ने उन्हें रोक रखा था, क्योंकि उनकी शैली ऐसी नहीं है। सिद्धार्थ ने कहा कि उनकी मुहिम को कांग्रेस भाजपा के चश्मे से न देखें। वे न्याय की लड़ाई के लिए मैदान में उतरे हैं।