क्षेत्रीय
22-Aug-2020

1 नागपुर से छिंदवाडॉ रेलमार्ग एक बार फिर शुरू होगा। फिर से नागपुर एवम छिंदवाड़ा के रहवासियों को ट्रेन के जरिये आवागमन का मौका मिलेगा। गणेश चतुर्थी के दिन कोलकाता से पहुचे कमिश्नर आफ सेफ्टी और उनकी टीम ने बचे हुए अंतिम चरण के काम का भी निरीक्षण कर लिया है। सीआरएस के जरिये भण्डारकुण्ड से भिमालगोंदी के बीच 20 ाउ रेल पटरी पर 92 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से डीजल लोको दौड़ाकर ट्रैक की छमता का निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ जिन स्टेशनों के बीच एलेक्टिफिकेशन का काम पूरा हो गया उनका भी सीआरएस कर लिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आने वाले 15 से 20 दिनों के अंदर निरिक्षण की रिपोर्ट जाएगी और उसके बाद नागपुर से छिन्दवाड़ा ब्राडगेज मार्ग पर ट्रेन शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा। 2 एक अधिवक्ता सहित 12 लोगो के पाजिटिव मिलने के बाद अब जिले में 360 संक्रमित हो चुके है जिसमे 4 व्यक्तयो की मौत हो चुकी है, 10 लोगो की छुट्टी के बाद 107 लोगो का आइसोलेशन में उपचार चल रहा है। अब तक 249 संक्रमित ठीक भी हो चुके है। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय सिंग गौतम ने ऐसे अधिवक्ताओ को 14 दिन तक क्वारन्तयीन रहने की अपील की है जो पॉजिटिब आ चुके अधिवकता के सम्पर्क में आये हों। उन्हें 7 दिन तक कोर्ट नही आने की भी सलाह दी गई है । 3 संसदीय छेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने सांसद नकुलनाथ 24 अगस्त को छिंदवाड़ा आएंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने बताया कि 24 की सुबह, 11 बजे विशेष विमान से छिंदवाड़ा आने के बाद हेलीकॉप्टर से बटकाखापा जाएंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा ग्राम देवरी पहुचकर पूर्व विधायक स्व मनमोहन शा बट्टी के परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाये व्यक्त करेंगे। बाद में छिंदवाड़ा के ग्राम जमुनिया जायँगे। बाद में बोहनाखैरी से वापस होकर शिकारपुर जाएंगे। श्री तिवारी ने बताया कि 25 एवम 26 को भी कई कार्यक्रमों में सांसद शामिल होंगे।़ 4 हरतालिका तीज व्रत इस साल 21 अगस्त, शुक्रवार को रखा गया। सभी सुहागन स्त्रियां इस दिन अपने पति की लंबी उम्र और स्वास्थ्य की कामना से व्रत रखती हैं। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन जो कोई भी स्त्री अपने पति का हित सोचकर व्रत रखती है, उसका पति दीर्घायु होता है। मान्यता है कि भगवान शिव और देवी पार्वती व्रतियों को सुख-संपत्ति, धन-धान्य, पुत्र-पौत्र और स्वस्थ जीवन का वरदान देते हैं। तीज की रात को सोने और प्रतिबंध होता है पूरी रात भजन कीर्तन से जागरण किया जाता हैग्राम पंचायत सांवरी बाजार में हरि तालिका तीज व्रत महिलाओं ने अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना कर घरों में फूल फुलवारी बांधकर महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भर रात भर भजन कीर्तन कर पूजन करती रही। 5 जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करनपिपरिया का अनोखा खेल चर्चा का विषय बना हुआ हैद्य जिसमे आदिवासियों का कीचड़ के साथ प्रेम व खेल बड़गा पर्व के उपलक्ष में दिखाई दिया। इसमे कीचड़ में सने हुए जमीन और मिट्टी के प्रति अपना अगाध प्रेम दिखाते । खेल में आदिवासियों द्वारा मोया घास जो तीजा में बांधा जाता है द्य उसे गड्ढा करके आंगन में गाड़ देते हैं द्य जिसे निकालने के लिए कुछ लोग प्रयास करते हैंद्य वही दूसरा पक्ष निकालने से रोकता है द्य इस खेल को देखने के लिए आसपास के लोग तमाशा बीन बने देखते हैं द्य खेल के दौरान बैंड बाजों की धुन भी बजाई जाती है द्य 6 भीम आर्मी समाजिक संगठन के द्वारा कलेक्ट्रेट मे राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए, दलित महिला के साथ भाजपा पार्षद एवम उसके भाई द्वारा किये गए अभद्र व्यवहार के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से जिला अध्य्क्ष शिवम पहाड़े , अनिल इंग्ले , जिला प्रभारी विनीत पाटिल, महासचिव सागर परतेती नगर अध्यक्ष पारस बंस्कार , कार्यवाहक अध्यक्ष सचिन सहारे, सहित काफी लोग मौजूद रहे। 7 आत्म शुद्धि एवं धर्म आराधना का अनादि निधन शाश्वत महापर्व दशलक्षण पर्यूषण का मङ्गलमय शुभारंभ रविवार भादों सुदि पंचमी 23 अगस्त से होने जा रहा है। पर्वराज दशलक्षण महापर्व भादों सुदि चतुर्दशी अनन्त चैदस 1 सितम्बर 2020 तक चलेगा। इस अवसर सकल दिगम्बर जैन समाज आगामी दस दिनों तक धर्म के दशलक्षण उत्तम क्षमा आदि धर्म की आराधना करेगा। पर्वराज को लेकर आज अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के सदस्यों ने श्री पार्श्वनाथ जिनालय की शुद्धि का कार्यक्रम कर जिनालय सहित माँ जिनवाणी की सेवा की। 8 विगत 5 वर्षों से कांग्रेस कार्यालय में स्थापित होने वाले गणेश उत्सव को बरकरार रखते हुए इस बार छोटी गणेश की प्रतिमा की स्थापना जुन्नारदेव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी सतीश नारायण शुक्ला अमरदीप राय अशोक विश्वकर्मा सुधीर लदरे अरुण साहू मोनू अग्रवाल आदि की उपस्थिति में की गई। 9 शनिवार को बिना रॉयल्टी ही डोलोमाइट का परिवहन कर रहे एक डंपर को खनिज निरीक्षक स्वाती ठाकुर द्वारा तहसील सौंसर में औचक निरीक्षण में पकड़ा। ग्राम सावंगा में डम्पर जिसमे खनिज डोलोमाइट से भरे डंपर को चेक किया, जिसमे वाहन बिना रॉयल्टी पाए जाने पर जप्त कर पुलिस चैकी रेमंड में पुलिस अभिरक्षा में रख कर प्रकरण दर्ज किया गया। 10 सौसर नगर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, महाराष्ट्र से आए एक जमाई के संक्रमित मिलने के सौसर नगर में संक्रमण की शुरुआत हो गयी थी जो अब दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है आज दूसरे दिन भी सौसर नगर में कांटेक्ट हिस्ट्री के अनुसार 5 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है ज्ञात हो कि गुरुवार को भी एक साथ वार्ड नंबर 2 और 3 से 5 पॉजिटिव मरीजो की रिपोर्ट आई थी, जिसमें एक मासूम बच्चे का भी समावेश है, जिसके बाद में यहां से 35 लोगों को किया गया था अब शनिवार को भी 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद में प्रशासन के द्वारा 38 लोगों को हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया है, 11 सौसर-- नगर में कोरोना रोकने के लिए कण्टेन्मेंट एरिया घोषित वार्ड 5 और नगर की चार दुकानों को एहतियात के तौर पर सील कर दिया है जबकि अब भी लापरवाही कर रहे लोगो के मुह पर मास्क नही होने पर पुलिस ने चालानी कॉरवाई की है। 12 दो दिनों से मोहखड़े छेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से अब जनजीवन प्रभावित होने लगा है , जानकरी के अनुसार बारिश से सावरी-मोहखेड सड़क पर पुलिया बह गई। जबकि हिवरावासूदेव-उमरानाला नदी पुल पर आयी बाढ़ आ गयी जिससे आवागमन ठप हो गया। आंजनी गोरखपुर जलाशय के ओवरफ्लो से खेत डुबे तो किसानों को भी लाखों का नुकसान हो गया। 13 कोरोना में चलते स्थितिया गम्भीर होती जा रही है, लेकिन जिला अस्पताल में ही कई वार्डो में सोशल डिस्टेंस के साथ मुह में मास्क लगाने तक से बच रहे है। हालाकि स्टाफ द्वारा बार बार मुह में मास्क लगाने के लिए कहा जाता है परंतु वार्ड में जगह की कमी और एक ही बिस्तर पर 3-4 लोग बैठे देखे जा सकते है जो वार्ड में 6 फीट के डिस्टेंस को मुह चिढ़ा रहे है । गायनिकी वार्ड में इन दिनों छमता से अधिक महिलाएं भर्ती है जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। 14 रात के अंधेरे में किये जा रहे रेत ट्रक पर टीआई राजेन्द्र सिंह बिसेन की नजर पड़ी और उसे जब्त कर ओवरलोड के मामले में खडा करवा लिया गया । जुन्नारदेव तहसीलदार ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 28 एच 3522 के ड्राइवर में रॉयल्टी की स्लिप पेश की है द्य इसलिए कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया द्य सूत्रों के माने तो ट्रक रात्रि 11रू00 बजे पंचशील कॉलोनी वार्ड नंबर 10 में ओवरलोड के कारण फस गया था द्य


खबरें और भी हैं