अमित चौरसिया का राष्ट्रीय एकता शिविर -2023 के लिए हुआ चयन| EMS TV 06-Jul-2023 #sagarnews #rashtriyaswyamsevak #rashtriyaektadiwas अमित चौरसिया पिता श्री महेश चौरसिया राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकता शिविर -2023 के लिए चयन हुआ। राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार द्वारा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय परिसर हरियाणा (हिसार) में 19 से 25 जुलाई तक आजादी का अमृत महोत्सव थीम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है अमित चौरसिया स्वयंसेवक संस्था इनफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में एमबीए का छात्र हैं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक के रूप में पूर्व मे कई शिविरों में सहभागिता कर संस्था एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया है स्वयंसेवक अमित चौरसिया द्वारा शिविरों में सहभागिता के साथ-साथ दल नायक मार्गदर्शन एवं विशेष सहयोगी के रूप में अपनी कुशलता का बेहतर परिचय दिया है पूर्व में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक - 2022 का पुरूस्कार एवं अन्य सामाजिक कार्यो के क्षेत्र में सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। स्वयंसेवक विभिन्न जागरूकता अभियानों में दल नायक की भूमिका के साथ सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और अब हरियाणा में मध्यप्रदेश का नाम एवं गौरव बढ़ाएंगे। #sagarnews #rashtriyaswyamsevak #rashtriyaektadiwas #azadikaamritmahotsav