देश में कोरोना की रफ्तार तेज वेंटिलेटर-दवाओं को लेकर निर्देश - थमनेल देश में कोरोना की रफ्तार तेज वेंटिलेटर-दवाओं को लेकर निर्देश - टाइटल देश में कोरोना की रफ्तार तेज वेंटिलेटर-दवाओं को लेकर निर्देश देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में 1249 केस सामने आए हैं. एक्टिव केस बढ़कर 7927 हो गए हैं. अकेले दिल्ली में गुरुवार को 117 केस मिले हैं. राजधानी में करीब 5 महीने बाद 100 के पार केस मिले. इससे पहले 29 अक्टूबर 2022 को 100 मामले सामने आए थे. दिल्ली नगर निगम ने इन्फ्लूएंजा और कोरोना के केसों में वृद्धि को देखते हुए अस्पतालों को बुखार के मरीजों की जांच सुनिश्चित करने और आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने की सलाह दी. MCD की ओर से अस्पतालों को वेंटिलेटर और अन्य उपकरण ठीक से काम करें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है. राहुल की सजा पर कांग्रेस राष्ट्रपति से मिलेगी संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का शुक्रवार को नौवां दिन है। राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर भाजपा संसद में उनकी माफी की मांग कर रही है। भाजपा का कहना है कि राहुल की संसद सदस्यता रद्द कर दी जाए। वही विपक्षी दलों ने शुक्रवार सुबह राहुल के मुद्दे पर बैठक की। साथ ही उन्होंने अडाणी मामले पर जेपीसी जांच की मांग को लेकर चर्चा की। इधर कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है। कुरुक्षेत्र बस स्टैंड पर छाते में छुपता दिखा अमृतपाल वारिस पंजाब दे के चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के बारे में पुलिस की जांच में नया खुलासा हुआ है। अमृतपाल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर काम कर रहा है। वहीं पुलिस सूत्रों से मिली नई CCTV फुटेज में अमृतपाल शाहाबाद के बाद अब कुरुक्षेत्र के पिपली बस स्टैंड पर नजर आया है। जिसमें वह पपलप्रीत के साथ छाता लेकर जाता नजर आ रहा है। यहां से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए बसें जाती हैं। पायलट-पैसेंजर घायल; तकनीकी खराबी से हादसा झारखंड के धनबाद में आसमान की सैर कराने वाला एक ग्लाइडर गुरुवार को एक घर पर जा गिरा। इस हादसे में पायलट और ग्लाइडर में बैठा पैसेंजर घायल हो गया। शुरुआती जांच में हादसे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। फारूक अब्दुल्ला बोले- सिर्फ हिंदुओं के नहीं भगवान-राम सबके जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए भगवान राम के नाम का इस्तेमाल करती है। जबकि भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं बल्कि हर किसी के हैं। चाहे फिर वो हिंदू हो या मुस्लिम हो सिख हो या फिर किसी अन्य समुदाय का।