क्षेत्रीय
22-Oct-2020

1. चैरई क्षेत्र में करीब एक माह पहले किये गए किसान आंदोलन में जिन लोगों पर बंटी पटेल सहित रासुका की धारा लगाई गई थी। उन्हें कोर्ट से जमानत मिलने के बाद छोड़ दिया गया। उन पर रासुका भी हटा लिया गया। आज जिला जेल से भारी संख्या में किसान एवं उनके सहयोगी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया । राजीव गांधी भवन में जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी , विश्वनाथ, अमित सक्सेना, द्वारा बंटी पटेल का स्वागत करके आशीर्वाद प्रदान किया गया और किसानों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होकर कार्य करने के लिए कहा गया। हजारों की तादाद में किसान एवं संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया । 2 कलेक्टर परिसर में उस समय हंगामा मच गया जब धारा 151 के अंतर्गत पक ड़े गए दो आरोपियों को पेश करने पुलिस पहुंची। उनमें से अचानक एक युवक रस्सी छुड़ाकर भाग निकला। बाद में क ाफी मशक्कत के बाद जिला व्यापार उद्योग प्रबंधक आरएस उईके एवं एक स्थानीय पत्रकार के सहयोग से भागे हुए व्यक्ति को पंचशील कालोनी से पकडक़र फिर से कलेक्टेट लाया गया। भागे हुए युवक शेरसिंह ने बताया कि उसके ही दूसरे साथी ने उसे भागने के लिए कहा था। 3 किसानों की फसल की आनलाइन नीलामी करने के उद्देश्यसे बनाई गई राष्ट्ीय कृषि बाजार बंद हो चुकी है। जबकि ई-नाम राष्ट्ीय कृषि बाजार किसानों को उनकी फसलों का घर बैठे ही उचित मूल्य देने के लिए शुरू किया गया था। कृषि उपज मंडी कुसमेली इसे एक सप्ताह भी नहीं चला सका। लाखों की लागत से बनाया गया भवन अब सफेद हाथी सिद्ध हो रहा है इसमें न तो बिजली कनेक्शन है, और न ही इसे संचालित करने वाले कंप्यूटर। कंप्यूटरों को कृषि उपज मंडी की टपकती छत के नीचे रखा गया है। और तो और अब कंप्यूटरों को आपरेट करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। प्रभारी मंडी सचिव एसडी अहिरवार ने बताया कि न तो किसान को ऑनलाइन नीलामी में रूचि है और न ही व्यापारी को। जिसके कारण ई-नाम बंद हो चुका है। 4 गुरूवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेते हुए कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने सभी राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था पर पूरी निगरानी रखने के साथ ही क्षेत्र की हर गतिविधि पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होने नवरात्र, रावण दहन, दुर्गा विसर्जन और अन्य त्यौहारों के दौरान सभी व्यवस्थाओं को भली-भांति निरीक्षण करते हुए जरूरत पडऩे पर पुलिस बल के साथ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। यूरिया के मनमाने दामों में कसावट रहे इस बात का ध्यान रखने के कहा। उन्होने बताया कि जिला स्तर से अभी नगद में उर्वरक देने का प्रावधान नहीं किया गया है, इसलिये सभी सहकारी समितियों से परमिट पर ही यूरिया उर्वरक प्रदाय करें।बैठक में एडीएम श्रीमती रानी बाटड, डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्कीए राजस्व, एसडीएम अतुल सिंह, अधीक्षक भू-अभिलेख स्मृति खंडेलवाल तहसीलदार महेश अग्रवाल सहित क ई अधिकारी मौजूद रहे। 5 निजी स्कूल एसोसिएशन भी अब स्कूल से जुड़े खर्चों के लिए आंदोलन क ा मन बना चुका है। प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन भोपाल म. प्र के आव्हान पर छिंदवाड़ा के निजी स्कूल संचालकों ने स्ववित्तीय प्राईवेट विद्यालय संचालक संघ के साथ मुख्य मंत्री के नाम अपनी 5 सूत्रीय मॉगो के लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। निजी स्कूल संचालकों ने स्कूल खोलने, बिजली, पानी, प्रापर्टी टैक्स को माफ करने के साथ नवीनीकरण मान्यता का कार्यकाल पांच वर्ष करने की मांग की है। 6 आज जिले में छिंदवाड़ा शहर के 4 पॉजिटव सहित कुल 9 संक्रमित मिले। जिनमे 3 बिछुआ और एक एक परासिया व बालाघाट के निवासी है । मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 1803 पजिटिव दर्ज हो चुके है । जिनमे 1696 ठीक हो गए और 35 की रिकार्डाे के अनुसार मौत हो चुकी है। 72 मरीज आईसोलेशन में है जबकि 267 सैम्पलों की रिपोर्ट अब भी आना बाकी है। 7 16 अक्टूबर को घोषित नीट-2020 की परीक्षा के परिणाम में विद्या भूमि पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विदयालय एवं जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार रितिका वर्मा, श्रेया तिवारी श्रुति गढेवाल, मनु बघेल , शहबाज खान, साक्षी गढेवाल, प्रज्ञा ठाकुर, बुषरा सिद्धिकी, प्राची पटेल, अंजली चैकसे, दिव्यता पांडवा, तान्या कुमरे, जागृति विष्वकर्मा, ईषा रघुवंषी, अंषिका रघुवंषी, अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। विद्यालय के छात्रों के इस षानदार परीक्षा परिणाम पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ शेषराव यादव, प्राचार्य ए श्रीनिवास राव एवं एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. विजया यादव, उप प्राचार्य जावेद मिर्जा तथा संपूर्ण विद्यालय परिवार ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाऐं प्रेषित की हैं व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 8 पर्यटन स्थल बनाये जा रहे तामिया में शनि मंदिर के पास चर्चित स्टाप डेम देखने जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश पहुंचे । उन्होंने कार्य की सराहना करते हुए स्थानीय स्तर पर स्वच्छता रखने के लिए जागरूक करने की बात कही। उन्होंने जनपद सीईओ सीएल अहिरवार को डेम के आगे ग्वाल नदी किनारे पत्थर की पिचिंग करने के साथ ग्वाल नदी के नाम का बोर्ड लगाने सहित निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान इस दौरान तहसीलदार , नायब तहसीलसार अन्य मौजूद रहे। 9 राष्टीय राजमार्ग 547 में रामाकोना गहरानाला पुलिया का निर्माण विगत 6वर्षों से किया जा रहा है।जिसके कारण आवागमन के लिए जिस सर्विस रोड को बनाया गया उसमें भी गहरे गहरे गडढे हो गए। जिसमें डामरीकरण की मांग को लेकर आज रामाकोना सरंपच किरण कुमार धुर्वे, उपसरंपच अब्दुल कलाम, जनपद पंचायत सौसर सदस्य सुमन दिनकर पातुरकर, सहित रामाकोना के पंचों ने ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी है कि तीन दिन के अंदर राष्टीय राजमार्ग विभाग द्वारा गहरा नाला सर्विस रोड का डामरीकरण नहीं किया गया तो ग्राम रामाकोना में गांधी प्रतिमा के सामने राष्टीय राजमार्ग पर आंदोलन किया जाएगा। 10 शहर में भीड़ और कोरोना चुनौतियों से निपटने के लिए कलेक्टर सौरव कुमार सुमन और एसपी विवेक अग्रवाल ने बुधवार की शाम शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया ।अधिकारियों ने शहर में दुर्गापूजा पंडालों सहित मंदिर परिसरों में भी दस्तक दी और कोरोना गाइडलाइन से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया बता दें कि अधिकारियों ने बुधवार को इतवारी गोलगंज मेन रोड, छोटा बाजार, चारफाटक, गांधी गंज, शनिचरा बाजार , सहित कई क्षेत्रों में दौरा किया। 11 छिंदवाड़ा जिले की हृदय स्थली कहे जाने वाले नगर शक्तिपीठ बड़ी माता मंदिर में पंचमी के शुभ अवसर पर स्थानीय लोगों क्षेत्रवासियों द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया। भारी संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बुधवार की देरशाम माता की महाआरतीमें शामिल हुए। 12 मां दुर्गा उत्सव समिति पंचशील कॉलोनी में आज महिलाओं द्वारा सुहागले मनाया गया। पति की लंबी उम्र की सुख शांति के लिए महिलाओं द्वारा एक जैसे कपड़े पहन कर उपवास करके सुहागले मनाया। इस दौरान सभी ने मास्क का उपयोग किया था। 13 जुन्नारदेव में चल रही रामलीला में कैकयी मंथरा संवाद , कैकयी दशरथ संवाद,राम वनगमन की लीला का मंचन हुआ। जिसमें अयोध्या नरेश दशरथ की भूमिका निभा रहे पंडित रामकुमार शर्मा जब अपने चारों पुत्रों के विवाहोपरान्त राम को राजपाठ देने की घोषणा कर देते है। तब राज्याभिषेक की तैयारियों के बीच मंथरा की भूमिका में बेनी बरहैय्या ने केकयी के मन मे जहर भरा और कैकयी के वरदानो के आधार पर श्री राम को वनवास हुआ। 14 महिला अपराध एवं मंत्री बिसाहूलाल साहू के द्वारा महिलाओं पर एवं श्री राम की मा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बुधवार को युवक कांग्रेस सौंसर द्वारा नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन एवं मंत्री बिसाहुलाल का पुतला जलाया गया। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संजय ठाकरे, न्यानेश्वर गावंडे, विधानसभा एनएसयूआई अध्यक्ष मनीष रुंघे ,आदि उपस्थित थे। 15 पांढुरना विकासखंड के ग्राम मगजगांव मे बजरंगबली मंदिर मे विशाल कोबरा दिखाई दिया ग्राम वासियों ने सर्पमित्र अमित संभारे को बुलाकर इस कोबरा का रेस्क्यू करा कर इसकी जान बचाई अमित के अनुसार इस गुस्सैल सांप को यदि कोई छेड़ देता तो जीव हानि हो सकती थी अमित द्वारा इस सांप का रेस्क्यू कर इसे क्षेत्र के महेंद्री के जंगल में छोड़ दिया गया सर्पमित्र अमित द्वारा विगत वर्ष में सैकड़ों सांपों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा गया है जिससे सर्पदंश की घटनाओं में भी भारी कमी देखी गई 16 उमरानाला पुलिस चैकी अंतर्गत सिललेवानी घाटी में गुरूवार दोपहर 1 बजे ट्रक-कार में भिड़त हो गयी। इस टक्कर में कार बुरी छतिग्रस्त हुई .हालांकि कार में सवार चार लोग सुरक्षित बाहर निकल गये। वही टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उमरानाला पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


खबरें और भी हैं