Omicron का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू, मचा हड़कंप दुनिया के 38 से ज्यादा देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. द अफ्रीका में सबसे पहले डिटेक्ट हुए इस वेरिएंट के अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, भारत में भी काफी तेजी से केस मिले रहे हैं. ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है. यहां बिना ट्रैवल हिस्ट्री के भी काफी लोग कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित हो रहे हैं. सबसे बड़ी परियोजना गोरखपुर का खाद कारखाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर का दौरे पर है वह 9,600 करोड़ की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इनमें सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़ी परियोजना गोरखपुर का खाद कारखाना है, जिसकी कुल लागत 8603 करोड़ है और यह 600 एकड़ में बना हुआ है. आज दिल्ली कांग्रेस द्वारा 'संसद घेराव' बढ़ती मंहगाई के खिलाफ आज दिल्ली कांग्रेस 'संसद घेराव' कर रहे है . प्रदर्शन में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे. मुआवजे देने के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा देने के मुद्दे पर यह यह स्थगन नोटिस दिया है। जातिगत जनगणना के पक्ष में नीतीश कुमार बिहार में राज्य सरकार की तरफ से जाति आधारित जनगणना कराने के विपक्ष की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस संबंध में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी और उसमें सबकी सहमति के आधार पर फैसला लिया जाएगा. देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के 23 मामले देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6 हजार 822 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 220 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 23 मामले सामने आ चुके हैं. अच्छी पिच बनाने के लिए 35 हजार रुपए टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ ने कानपुर टेस्ट मैच के दौरान पिच क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को अच्छी पिच बनाने के लिए 35 हजार रुपए दिए थे। अब मुंबई टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम ने पिच क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को 35 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। कानपुर टेस्ट मैच पांच दिन तक चला था। वहीं, मुंबई टेस्ट भी चार दिन तक चला। शेयर बाजार में तेजी कल की भारी गिरावट के बाद आज बाजार में तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स इस समय 623 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 57,347 पर कारोबार कर रहा है। वहीं 10.20 बजे निफ्टी भी 17 हजार के पार निकलकर 17,088 पर कारोबार कर रहा है।