मनोरंजन
16-Mar-2022

गुजरात फाइल्स नाम की फिल्म बनाऊंगा विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज के दिन ही से नए रिकॉर्ड्स बना रही है। इस फिल्म की तारीफ पीएम नरेंद्र मोदी ने भी की है। वहीं अब फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने गुजरात दंगो पर फिल्म बनाने की बात कही है। इसके साथ ही पीएम मोदी से भी सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि अगर मैं फिल्म बनाता हूं तो आप इसकी रिलीज तो नहीं रोकेंगे। विनोद कापड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो पोस्ट शेयर किए हैं। पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा, गुजरात फाइल्स के नाम से मैं 'तथ्यों के आधार पर, आर्ट के आधार पर' फिल्म बनाने को तैयार हूं और उसमें आपकी भूमिका का भी 'सत्यता' से, विस्तार से जिक्र होगा। क्या आप आज देश के सामने मुझे भरोसा देंगे कि फिल्म का रिलीज नहीं रोकेंगे नरेंद्र मोदी जी ? कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारती ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि उन्हें सबसे पहले अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में कैसे पता चला। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अपने बढ़ते वजन की वजह से उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वो 2.5 महीने की प्रेग्नेंट हैं। बता दें भारती और हर्ष के बच्चे का जन्म अप्रैल के पहले हफ्ते में होगा। करीना ने शुरू की अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट की शूटिंग करीना कपूर ने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, और इसकी शुरुआत हुई। इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट को सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं इसमें करीना के अलावा विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे।


खबरें और भी हैं