व्यापार
09-Feb-2021

करोड़ों की बैंक धोखाधड़ी मामले में भगौड़ा घोषित शराब कारोबारी विजय माल्या को अपने कानूनी व रहन सहन के खर्चे पूरे करने के लिए लंदन की हाईकोर्ट की ओर से आर्थिक मदद मिली है। लंदन हाईकोर्ट ने अपने कोष से माल्या को 11 लाख पाउंड (करीब 11 करोड़ रुपये) देने का फैसला किया है। डिप्टी इन्सॉल्वेंसी एंड कंपनीज कोर्ट जज निगेल बार्नेट ने एसबीआई की अगुवाई में भारतीय बैंकों के एक समूह द्वारा दिवालिया कार्यवाही के रूप में कोर्ट के फंड आफिस में जमा राशि तक माल्या को पहुंच देने के लिए सुनवाई की। घरेलू बाजार ने निवेशकों को अब तक करीब 7 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस लिहाज भारतीय शेयर बाजार दुनिया में रिटर्न के लिहाज से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। दुनिया के प्रमुख 15 बाजारों की लिस्ट में सबसे ऊपर हॉन्गकॉन्ग का बाजार है, जिसने अब तक 8 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। खास बात यह है कि मार्केट कैप के लिहाज से लिस्ट में भारत का बाजार 7वें पायदान पर है। 8 फरवरी को शेयर मार्केट लगातार 6वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। 1 फरवरी को बजट के दिन से जारी बढ़त जारी है। इस दौरान सेंसेक्स 51 हजार और निफ्टी 15 हजार के रिकॉर्ड स्तर को पार पहुंच गया है। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने अपने प्रमोटेड एक्सिस बेंक में अपनी शेयरहोल्डिंग में बदलाव से जुड़ी जानकारी नियम के अनुसार सार्वजनिक करने में हुई कथित देरी के मामले में सेबी के साथ सेटलमेंट किया है। पब्लिक सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनी इस केस के निपटारे के लिए मार्केट रेगुलेटर को लगभग 75 लाख रुपये का भुगतान कर रही है। सेबी ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा कि मार्केट रेगुलेटर नियमों का पालन नहीं होने के इस मामले में डिफॉल्टर कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा। सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन का वैल्यू सोमवार को करीब 13% उछाल के साथ नए ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। इससे पहले इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने कहा था कि उसने पिछले महीने बिटक्वॉइन में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है। भारतीय समायानुसार शाम 7.40 बजे बिटक्वॉइन 12.71 प्रतिशत तेजी के साथ 43,737.73 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। क्वॉइन मार्केट कैप के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इसने 43,978.25 डॉलर का सर्वोच्च स्तर छुआ है। सोना और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। सोना 94 रुपए की बढ़त के साथ 46,877 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वहीं अगर चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में आज 340 रुपए का इजाफा हुआ है। जिसके बाद चांदी 68,391 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। हालांकि अगस्त 2020 में सोना अपने ऑल-टाइम हाई 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। यानी सिर्फ 6 महीनों में ही सोना करीब 9,300 रुपए सस्ता हो गया है। वहीं अगस्त में चांदी 77,840 रुपए प्रति किलो के उच्चतम स्तर पर थी, जाे अब तक करीब 9,400 रुपए तक सस्ती हो चुकी है। इंटरनेशनल ऑयल मार्केट में ब्रेंट क्रूड यानी कच्चे तेल की कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। यह एक साल में अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर है। इससे पेट्रोल-डीजल सहित अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है। नतीजतन, सब्जी, दाल सहित अन्य के दाम बढ़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमत से पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच सकता है। क्योंकि राजस्थान के गंगानगर में पहले ही पेट्रोल 97.31 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। हालांकि, प्रीमियम पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है। सेंटर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के टॉप-30 मोबाइल गेम्स ने बीते साल दुनियाभर में 9.24 बिलियन डॉलर (67 हजार करोड़ रुपए) की कमाई की। इसमें 1.06 बिलियन डॉलर (7 हजार करोड़ रुपए) की कमाई के साथ पबजी सबसे ऊपर रहा। बैटल रॉयल गेम्स पबजी का भारतीय वर्जन जल्द लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स डेटा चोरी की बात सामने आने के बाद इस गेम को भारत में बैन कर दिया गया था। जिसके बाद कंपनी ने इसके भारतीय वर्जन को अलग से लॉन्च करने की बात कही थी।


खबरें और भी हैं