व्यापार
02-Dec-2020

बीते कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे महंगाई में इजाफा होने की आशंका तेज हो गई है. इस बीच टीवी, फ्रिज, कार, स्कूटर से लेकर खाने के तेल और सीमेंट तक महंगाई का ये असर तेजी से फैल रहा है. इससे आने वाले दिनों में जरुरत का हर सामान महंगा होने का डर बढ़ गया है. एशियाई बाजारों के फ्लैट कारोबार के चलते घरेलू बाजार दबाव में कारोबार कर रहा है। BSE सेंसेक्स 110.51 अंक नीचे 44,544.93 पर और निफ्टी 17.50 अंक नीचे 13,091.55 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में निफ्टी बैंक और आईटी इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, अच्छे ऑटो बिक्री के आंकड़े से निफ्टी ऑटो और मेटल इंडेक्स में 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। भारत में बेरोजगारी दर घटी है। नवंबर में यह 6.51 फीसदी रही। इससे पहले सितंबर 2018 में भारत में बेरोजगारी दर 6.47 फीसदी थी। वहीं, शहरी बेरोजगारी दर 7.07 फीसदी रही, जो अक्टूबर में 7.15 फीसदी थी। बेरोजगारी के ये आंकड़े सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी द्वारा जारी किए गए हैं। नवंबर माह में देश में ग्रामीण बेरोजगारी दर 6.26 फीसदी रही। जबकि अक्टूबर में यह 6.90 फीसदी रही थी। अक्टूबर महीने में भारत में बेरोजगारी दर 6.98 फीसदी और सितंबर में 6.67 फीसदी रही थी। देश में डीजल की बिक्री नवंबर 2020 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 7 फीसदी नीचे रही। यह बात सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों के प्रारंभिक आंकड़ों में कही गई। पिछले महीने डीजल की बिक्री हालांकि अक्टूबर के मुकाबले 8 फीसदी ज्यादा रही है। नवंबर में देश में कुल 62.1 लाख टन डीजल बिका। डीजल की बिक्री अर्थव्यवस्था में हो रहे विकास का एक प्रमुख संकेतक मानी जाती है। साथ ही देश में रिफाइंड ईंधनों की कुल बिक्री में डीजल का करीब 40 फीसदी योगदान होता है। हॉस्पिटालिटी सेवाएं देने वाले ओयो होटल्स ने कहा है कि जब तक उसका प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) नहीं आ जाता है, तब तक उसके पास 7,200 करोड़ रुपए ऑपरेशन पर खर्च करने के लिए हैं। हॉस्पिटालिटी सेक्टर का यह स्टार्टअप कोविड से निकलने की कोशिश कर रहा है। कंपनी को उम्मीद है कि वह बहुत जल्द ही आर्ईपीओ लेकर आ जाएगी। ओयो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश अग्रवाल ने ओयो के बोर्ड सदस्य ट्राय एलेस्टेड के साथ एक चैट में कहा कि ओयो सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प के पोर्टफोलियो में सबसे बड़े स्टार्टअप में से एक है। सैमसंग अगले साल अपने प्रीमियम गैलेक्सी नोट फोन को बंद कर सकती है। रिपोट्र्स के मुताबिक, कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोनावायरस महामारी के कारण हाई-एंड स्मार्टफोन की मांग में तेज गिरावट के कारण कंपनी यह फैसला ले रही है। कोविड-19 महामारी के चलते अनिश्चितता और कारोबारी बाधा के कारण भारतीय कारोबार में भविष्य में फ्रॉड केस बढऩे का डर पैदा हो गया है। डेलॉय टच तोहमात्सू की ओर से किए गए द्विवार्षिक द इंडिया कॉरपोरेट फ्रॉॅड परसेप्शन सर्वे में यह बात सामने आई है। सर्वे में शामिल 80 फीसदी से ज्यादा उत्तरदाताओं ने महसूस किया है कि अगले दो साल में फ्रॉड केस में बढ़ोतरी होगी


खबरें और भी हैं