MP के सीहोर के सेंट एन्स सीनियर सेकेंडरी प्राइवेट स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। जिसमें पालकों ने भी शामिल होकर आक्रोश जाहिर किया। स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि उसने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को बिना तिलक लगाए और कलाई पर बिना कलावा बांधे आने का फरमान जारी किया है। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पहले भी कई बच्चों के सिर पर लगे तिलक मिटाने के बाद ही बच्चों को क्लास में बैठने दिया गया था तो उनके हाथ के कलावे भी खुलवा दिए थे। विद्यार्थी परिषद को जब पता चला तो शुक्रवार को परिषद के अनेक कार्यकर्ताओं ने स्कूल में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। स्कूल में हो रहे हंगामे को देखकर स्कूल प्रबंधन के जिम्मेदारों ने मेन गेट बंद कर दिया और कुछ भी कहने से मना कर दिया। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराई जाएगी।