राष्ट्रीय
31-Jul-2021

MP में ऑनलाइन गेम ने ली 13 साल के इकलौते बेटे की जान मध्य प्रदेश के छतरपुर में मां ने ऑनलाइन गेम में पैसे खर्च करने पर 13 साल के इकलौते बेटे को डांट क्या दिया, उसने फांसी लगा ली। मौके से सुसाइड नोट मिला है। छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन गेम में किशोर लगातार पैसे हार रहा था जिससे वह डिप्रेशन में चला गया था. शुक्रवार को वह ऑनलाइन गेम खेल रहा था जिसमें उस दिन अपनी मां के अकाउंट से 40 हजार रुपये हार गया. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें उसने पैसे हारने के लिए अपने माता-पिता से माफी मांगी है. CM हाउस फर्जी नोटशीट में FIR मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री निवास पर पहुंची ट्रांसफर की फर्जी नोटशीट मामले में क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार देर रात धोखाधड़ी की FIR दर्ज कर ली। इसके साथ ही प्रपोजल में ट्रांसफर के लिए भेजे गए सभी 30 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। इसमें भोपाल में क्राइम ब्रांच आकर बताना होगा कि उनका नाम प्रपोज कैसे हुआ। इनके लिखित बयान लेने के बाद ही क्राइम ब्रांच आगे की जांच शुरू करेगी। तबादले की प्रक्रिया में जांच को अनिवार्य किया तबादलों के लिए विधायक- सांसदों के फर्जी पत्र मिलने के बाद तबादले की प्रक्रिया में जांच को अनिवार्य किया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि बिना जांच के कोई तबादला सिफारिश के आधार पर न हो. मंत्रियों को सिफारिशों का सत्यापन करना होगा. जिन विधायकों ने सिफारिशें की हैं उनसे पूछने के बाद ही तबादला होगा. जेल की दीवार गिरी 21 कैदी दबे भिंड में शनिवार सुबह करीब 5 बजे उपजेल के बैरक 6 और 7 की दीवार अचानक गिर गई। मलबे में 21 कैदी दब गए, जिन्हें दूसरे कैदियों की मदद से जेल प्रशासन ने निकाला। सभी को चोटें आई हैं। इसमें से दो की हालत गंभीर है। एक को ग्वालियर रेफर किया है।सुबह प्लास्टर गिरने की सूचना प्रहरियों ने जेलर को दी। महू शहर में शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर इंदाैर जिले का महू शहर शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर वाला प्रदेश का पहला शहर बन गया है। बिजली कंपनी ने यहां रेडियो फ्रिक्वेंसी पद्धति के 14 हजार 600 स्मार्ट मीटर लगाए हैं। यहां उद्योग, घर, दुकान, स्कूल, ट्रांसफार्मर सभी जगह स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं।


खबरें और भी हैं