इस बार कॉर्न फेस्टिवल छिंदवाड़ा जिले के लिए एक नया रिकॉर्ड लेकर आ रहा है। शनिवार को आयोजित की गई पेंटिंग प्रतियोगिता ने जिले को विष्व पटल में ला दिया। 7 दिसम्बर को पूरे जिले भर के सभी स्कूलों के 2 लाख 75 हजार विद्यार्थियों ने पेंटिंग कर छिन्दवाड़ा के मक्के के उत्सव में चार चांद लगा दिए। ऐसा कोई विद्यालय नहीं बचा जहां के बच्चों ने अपनी सहभागिता न दी हो। ए4 साइज के लाखों पेज आगामी 15-16 दिसम्बर को होने वाले कार्न फेस्टिवल के गवाह बन गए। गौरतलब है कि इनमें से सबसे बेस्ट 3 श्रेणी की पेंटिंग का सभी स्कूलों से चयन किया जाएगा। उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। वही पुलिस ग्राउंड में होने वाले फेस्टिवल में हर तरफ इन पेंटिंगों को लगाया जाएगा। बता दे कि रविवार को सुबह 9 से 11 बजे तक एक विशेष पेंटिंग प्रतियोगिता ओलम्पिक ग्राउंड में आयोजित की जाएगी।