क्षेत्रीय
26-Aug-2022

भाजपा नेताओं के गुलाम बनकर काम कर रहे हैं सीईओ जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार का आरोप सनसनीखेज अपहरण मामले में पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार प्रभारी प्रधान पाठक नहीं समझा पाई गणित तो दे दिये प्रभार से हटाने के निर्देश नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार ने जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार पर स्थानीय भाजपा नेताओं के इशारे पर काम करने और गुलाम बनकर उनका हुकम बजाने का आरोप लगाया शुक्रवार को जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा पुराने सदस्यों के स मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने आमंत्रण कार्ड छपवाने और अतिथियों के विषय में जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार द्वारा उनसे किसी प्रकार की चर्चा नहीं की गई और न ही इस कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सदस्यों की कोई बैठक आयोजित की गई बल्कि उनको अंधेरे में रखकर कार्यक्रम के अतिथि एवं कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। जब उन्हें आमंत्रण कार्ड प्राप्त हुआ तब इस बात का खुलासा हुआ कि जिला पंचायत के सीईओ सत्तारूढ़ दल के नेताओं के दबाव में उनके कहे अनुसार कार्य का संचालन कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने आज के विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता का दायित्व एक जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केसर बिसेन को दिये जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए सीईओ के स मुख यह मामला उठाया। सीईओ ने इस गलती पर माफी मांगी है परंतु मेरा आरोप है कि सीईओ ने जानबूझकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। एक निर्वाचित अध्यक्ष के रहते जिला पंचायत के किसी कार्यक्रम में और किसी के द्वारा कैसे अध्यक्षता कराई जा सकती है। यह चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान है, बालाघाट. वारासिवनी थाना क्षेत्र के मिश्रा नगर निवासी ७ वर्षीय बालक के अपहरण का सनसनीखेज मामले में पुलिस ने पांच घंटे में अपहत बालक दक्ष को दस्तयाब कर लिया इसके बाद अपहरण के आरोपियों को पकडऩे में भी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अपहरण के मामले में आरोपी आकाश उर्फ अमन बिसेन पिता सुखचंद २२ वर्ष निवासी बूढ़ी थाना हट्टा, कृष्णा पिता बेगलाल पटले १९ वर्ष निवासी ग्राम मर्री थाना किरनापुर, हेमलता उर्फ पायल राहंगडाले २३ वर्ष निवासी ग्राम सरण्डी वारासिवनी व एक अपचारी नाबालिग को गिर तार कर लिया है। बालाघाट। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज २६ अगस्त को बिरसा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों का ज्ञान परखने के लिए गणित का सवाल हल करने दिया । जब बच्चे यह सवाल हल नहीं कर पाए तो उन्होंने कक्षा की शिक्षक श्रीमती सोना धुर्वे को भाग का सवाल हल करने दिया। लेकिन वह भी भाग का सवाल हल नहीं कर पाई और सवाल का गलत उत्तर निकाल दिया । कलेक्टर डॉ मिश्रा ने इस पर उन्हें जमकर फटकार लगाई और उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने और प्रधान पाठक के प्रभार से उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने आज २६ अगस्त को बैहर विकासखंड के अंतर्गत भंडेरी की माध्यमिक शाला और जत्ता के प्री मेट्रिक बालक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। जत्ता छात्रावास के निरीक्षण में अनियमितता देखने मिली। छात्रावास में किचन गार्डन नहीं बनाया है और रंगाई पुताई भी नहीं की गई है। अधीक्षक श्री शंकरलाल गजभिए ने बताया कि छात्रावास में ४६ बच्चे दर्ज हैं और आज ४० बच्चे उपस्थित हैं। मौके पर हाईस्कूल की कक्षा में जाकर बच्चों से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि छात्रावास में मात्र १७ बच्चे रह रहे हैं। जो बच्चे छात्रावास में नहीं रहते हैं और अपने घर से आनाजाना करते हैं उनके नाम भी छात्रावास में दर्ज हैं। इस लापरवाही पर कलेक्टर ने अधीक्षक श्री गजभिए को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। पूर्व बालक सीनियर छात्रावास की कमियों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने संज्ञान लेकर. स्कूल और छात्रावासों का किया निरीक्षण.मामला तहसील मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास बेलगांव में जिला पंचायत सदस्य चेतना अजय कर्राहे. एवं मीरा राधेश्याम सिंघनधूपे के द्वारा निरीक्षण किया गया वही भोजन को लेकर चावल वह सब्जी में कमियां बताई गई साथ ही एक्सपायरी दवाइयां मच्छरदानीयो का न होना व आवश्यक सुविधाओं में कमियां पाई गई. जिसे देख नाराजगी जाहिर की गई. व सुधार के लिए निर्देशित किया गया. विघ्न विनाशक भगवान गणेश की प्रतिमा बनाने शहर के मूर्तिकार ने अनूठी पहल करते हुये इस वर्ष करीब दो दर्जन से अधिक गणेश प्रतिमा ऐसी बनाई है जो मिट्टी के गमले में विराजित है। यह प्रतिमा देखने में काफी आर्कषक दिखाई दे रही है। इस प्रतिमा का विसर्जन नदी व तालाबों में न कर घर में प्रतिमा पर पानी डालकर किया जा सकता है। जिससे नदियों व तालाब का पानी भी दूषित नहीं होगा। गमले में विराजित गणेश प्रतिमा में रोज पानी डालकर पूजा भी की जा सकती है जिसमें तुलसी का बीज भी डाला गया है जिससे पानी डालने से धीरे-धीरे मूर्ति घुल जाएगी व गमला में तुलसी का पौधा ऊग जाएगा। गमले में विराजित गणेश प्रतिमा पूर्व में पुणे में बनाई गई थी जिससे प्रेरणा लेकर शहर के मूर्तिकार द्वारा भी करीब २५ प्रतिमाएं इस तरह की बनाई गई है। गुरू पूर्णिमा के दिन से हिन्दु धर्मावल्बियों का तीज त्यौंहार का सिलसिला प्रारंभ हो जाता है। हरियाली अमावस्या, रक्षाबंधन, कृष्णा जन्माष्टमी के बाद २७ अगस्त को तान्हा पोला व दूसरे दिन मारबत (नारबोद) धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ पार परिक रीति-रिवाज अनुसार मनाया जाएगा। पोला पिठोरा को लेकर शुक्रवार को बाजारों में मिट्टी व लकड़ी से बने बैल व खिलौने एवं सुरिया, पूजन सामग्री खरीदने लोगों की चहल-पहल रही।


खबरें और भी हैं