क्षेत्रीय
06-Jul-2020

1 कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खिडक़ीघाट पर सोमवार की सुबह बकरियो से भरा ट्रक और एक स्विप्ट कार की भिंडत हो जाने मे १०० बकरियो की मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है। जानकारी अनुसार कटनी से २५० बकरियो को लेकर ट्रक हैदराबाद जा रहा था। इसी दौरान स्विप्ट कार जो यूपी से हैदराबाद जा रही थी इसी बीच में दोनेा मे भिंडत हो गई। इस भिंडत मे ट्रक मे रखी १०० बकरियो की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को लगी। पुलिस पहुचकर जांच कर रही है। 2 बिरसा विकासखंड के जिला सहकारी बैंक से एक उपभोक्ता के खाते से फर्जी तौर पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा १० हजार रूपए की राशि का आहरण कर लिया गया है। जिसकी शिकायत पुलिस के समक्ष की गई है। जानकारी अनुसार जिला सहकारी बैंक में द्रोपती बाई पति दोद्राराम गौतम ग्राम बाकी का निवासी है। जो कृषि कार्य करता है। जिसके चलते उक्त उपभोक्ता ने रबी की धान बेचा था जिसकी राशि खाते मे आई थी। 3 नगरपालिका परिषद् की अव्यवस्थाओ के चलते बरसात का पानी अब लोगों के घरों में घुसने को तैयार है। देर शाम हुई चंद घटों की बारिश से नगर का अधिंकाश हिस्सा जलमग्न हो गया। शहर के दिनदयाल पुरम कालोनी पानी जमा हो जाने से कालोनी के वांशिदे परेशान नजर आये। कालोनी के समीप सडक़ के किनारे पानी निकासी के लिये जो नाला बना हुआ है उसकी कई महिलो से सफाई नही हो पाई है। जिस कारण बारिश का पानी नाले के उपर होकर सडको से बहता हुआ लोगो के घरो में घुस रहा है। यही स्थिति हनुमान चौक, आम्बेडकर चौक, शहर के मुख्यमार्ग सुभाष चौक आदि जगहो पर देखने को मिली है। 4 जिले में मिला एक और कोरोना पाजेटिव मरीज मिलने से बढक़र संख्या 4० हो गई है। वही इनमें से 2० मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय से के अनुसार 6 जुलाई को आईसीएमआर लैब जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार यह मरीज सीआरपीएफ की भरवेली स्थित बटालियन का जवान है, जो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए जवानों के संपर्क में था। मरीज को उपचार के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती करा दिया गया है। 5 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी?ी परसवाड़ा का हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम विकासखंड में सर्वाधिक रहा साथ ही विद्यालय की छात्रा कुण्रविना परते ने ४०० में ३९० अंक लेकर तहसील परसवाड़ा में प्रथम स्थान अर्जित किया है बताया जा रहा है कि छात्रा परसवाङा के समीप ग्राम चीनी निवासी चैनसिंह परते की पुत्री है। छात्रा की मां नहीं है, छात्रा स्वयं घर का सम्पूर्ण काम करती है साथ ही परिश्रम भी करती है बावजूद इसके सम्पूर्ण परसवाड़ा तहसील मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है 6 माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित वर्ष 2020 की कक्षा दसवीं में शासकीय हाईस्कूल लिंगापौनार तिरोड़ी की छात्रा कु अंजलि डहरवाल पिता दुलीचंद डहरवाल ने ९५ प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव का नाम रौशन किया। अंजलि के पिता पेशे से किसान है। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता स्कूल टीचर को दिया खासकर स्कूल प्रिंसिपल मनोज रणदिवे के बारे में कहा कि उन्होंने मुझे बहुत मोटिवेट किया। 7 एक जून से शुरू हुई बारिश कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। जिससे जिले के किसान खरीफ सीजन की फसल के कामकाज में जुट गए हैं और धान की रोपाई का काम भी शुरू हो चुका है। १ जून से ५ जुलाई तक जिले में कुल २१४ मिमी वर्षा हुई है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हुई है। पिछले अब इस अवधि में १५८ मिमी वर्षा ही हो पाई थी। बावजूद इसके औसत वर्षा से कम वर्षा हुई है। 8 सरेखा बायपास मार्ग के समीप रेल्वे स्टेशन जाने वाला मार्ग की हालत दयनीय स्थिति हो जाने के कारण ट्रांसपोर्ट के लिए जाने वाले ट्रको के चालको को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही मे बारिश प्रांरभ हो चुकी है और रेल्वे स्टेशन पर माल गाड़ी से दिनो दिन सीमेंट, यूरिया बालाघाट पहुच रहा है जिसे गतत्व स्थान तक ले जाने के लिए ट्रको को आना जाना पड़ता है जो उक्त मार्ग से होकर पहुचे है लेकिन वह मार्ग की हालत अत्यंत खराब होने के कारण आवागमन मे भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। 9 उच्चतर माध्यमिक एंव माध्यमिक शिक्षक पात्रता उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन पुन: शुरू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियो के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। जानकारी अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशानुसार उच्च माध्यमिक एंव माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा मे उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनका नाम प्रविधिक चयन सूची एंव प्रावधिक चयन सूची एंव प्रावधिक प्रतीक्षा सूची मे है। इन सभी के दस्तावेजो का सत्यापन १ जुलाई से शुरू हो चुका है। जिला स्तर पर बनाए गए सत्यापन केन्द्र पर कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग क पालन किया जा रहा था


खबरें और भी हैं