राष्ट्रीय
23-Nov-2019

1 महाराष्ट्र में 29 दिन तक चले सियासी नाटक के बाद शनिवार को आखिरकार भारतीय जनता पार्टी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अजीत पवार उपमुख्यमंत्री बने हैं. चौंकाने वाली बात यह रही कि जब शिवसेना पूरी तरह से तय मानकर चल रही थी कि कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से उसकी सरकार बनने जा रही है, इसी बीच शनिवार सुबह पूरा खेल ही पलट दिया. 2 देश का 22ः भूजल या तो सूख चुका है या अति गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. यह जानकारी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि अगले साल मार्च से देश में जलाशयों की मैपिंग का काम शुरू हो जाएगा. 3 पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवार को अब स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप याने एसपीजी की सुरक्षा नहीं मिलेगी. इसके लिए एसपीजी एक्ट में संशोधन को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ही मंजूरी दे दी है जो अगले हफ्ते लोकसभा में पेश होगा. 4 पानी में 500एमजी से काम टीडीएस वाले इलाकों में आरओ के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने संबंधी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश को चुनौती देने वाले आरओ निर्माताओं को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के पास जाने को कहा है. 5 बार काउंसिल और सुप्रीम कोर्ट में वकालत के लिए निश्चित अवधि के अनुभव को अनिवार्य करने पर विचार कर रही है. परिषद ने शुक्रवार को कहा कि हाई कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू करने के लिए जिला अदालत में कम से कम 2 साल और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस के लिए हाईकोर्ट में 2 साल की प्रैक्टिस का अनुभव जरूरी होगा. 6 निजी कंपनियों को आधार डाटा के इस्तेमाल की इजाजत देने के लिए कानून में किए गए संशोधनों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. 7 सीबीआई ने सरकारी पैसे की हेराफेरी के मामले में मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओंकार इबोबी सिंह के इंफाल और थौबल ठिकाने पर छापे मारे हैं. 8 हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में बर्फबारी के चलते रोहतांग दर्रा बंद हो गया है जिससे सेना ने 12 घंटे में 350 पर्यटकों को निकालने में सहायता की है. आने वाले दिनों में 5 दिन के भीतर भारी बर्फबारी हो सकती है. 9 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि पिछले ओबामा प्रशासन ने 2016 में उनके राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान की जासूसी कराई थी. उन्होंने एक टीवी चौनल को इंटरव्यू में कहा कि जासूसी आधुनिक तरीका जो भी रहा हो लेकिन सरकार में उच्च स्तर पर मेरे खिलाफ साजिश की गई. 10 फेसबुक - गूगल समेत अन्य इंटरनेट कंपनियों के निगरानी आधारित व्यवसाय मॉडल मानवाधिकारों लिए खतरा हैं. यह दावा एमनेस्टी इंटरनेशनल ने लंदन में एक रिपोर्ट में किया है. रिपोर्ट का कहना है कि इंटरनेट कंपनियों की बिजनेस मॉडल ऐसे हैं जिससे यूजर्स की निजता के अधिकारों का हनन हो रहा है.


खबरें और भी हैं