महिला कांग्रेस का होली मिलन समारोह हुआ आयोजित डबल मनी मामले के मास्टमाईंड और अन्य आरोपियो के खिलाफ स्थायी वारंट जारी चाकूबाजी के मामले में फरार तीसरा आरोपी योगेश गिर तार हिन्दु धर्म के प्रमुख त्यौहारों में एक होली के पावन अवसर पर महिला कांग्रेस द्वारा १६ मार्च को होली मिलन समारोह स्थानीय सुजान धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस दौरान होली के गीतों पर एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर फूलों की होली खेली गई। इस अवसर पर समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सर्वसमाज के प्रमुखों का शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स मानित किया गया। जिले के बहुचर्चित १५०० करोड़ के डबल मनी मामले के मास्टर माईंड के खिलाफ १६ मार्च को बालाघाट न्यायालय के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने स्थायी वारंट जारी किया है। थाना अंतर्गत बोलेगांव निवासी आरोपी सोमेंद्र प्रदीप और किरनापुर थाना अंतर्गत कोकना निवासी तामेश राकेश के खिलाफ द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश मनोज तिवारी ने इसे जारी किया है।इन आरोपियों की हाईकोर्ट से जमानत निरस्त होने के बाद से वह लगातार फरार चल रहे है। होली के धुरेंडी के दिन ८ मार्च को ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत कोसमी में हुई चाकूबाजी के मामले में फरार तीसरा आरोपी योगेश नगपुरे को पुलिस ने गिर तार कर लिया है। पुलिस ने गुरूवार को आरोपी योगेश को अस्पताल में मुलायजा कराकर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। बालाघाट जिले के जागरूक युवा अनिकेत भालेराव ने जागरूकता दिखाते हुए जिला चिकित्सालय जाकर रक्तदान कर युवाओं को और अपनी कोचिंग संस्थान के बच्चो को निर्देश दिए की रक्तदान महादान होता हैज्धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं। वारासिवनी में नहर किनारे की शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को सख्ती से हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान एसडीएम तहसीलदार राजस्व विभाग एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे और शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस कार्यवाही में नहर किनारे की शासकीय भूमि पर बनाई गई बाउंड्रीवाल एवं अन्य पक्के निर्माण कार्य को जेसीबी मशीन से हटाया गया है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। रायगढ़ छत्तीसगढ़ के करीब एक दर्जन मजदूरों से एक ठेकेदार द्वारा चार माह तक ईँट भट्टा का काम कराकर मजदूरी का भुगतान न कर भगा दिया गया है। जिससे मजदूर अपने बच्चों के साथ गुरूवार की शाम कलेक्ट्रेट में पहुंचे। जिन्होंने श्रम विभाग के अधिकारी से मिलकर मजदूरी का भुगतान कराने गुहार लगाई है। जिससे श्रम विभाग के अधिकारी द्वारा मजदूरों को २-३ दिन यहां ठहरने कहा गया व मजदूरी दिलाने आश्वासन दिया। बालाघाट विकास खण्ड के ग्राम पंचायत लामता मे वर्षों से शासकीय भूमि में सेठ साहूकारों का अतिक्रमण कर जमीन पर आलीशान बिल्डिंगे बनाया गया है जिसकी जांच पड़ताल होने के बावजूद भी शासन प्रशासन अतिक्रमण हटाने के बजाए संरक्षण दे रहे है पँचायत के मालदार अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा शासन के नियमो एवं आदेश का खुलेआम धज्जियां उड़ाते नडऱ आ रहे है इसके बावजूद राजस्व विभाग के तहसीदार द्वारा अतिक्रमणकर्ता पर कार्यवाही करने के अपेक्षा मेहरबानी बरत रहे है ।