1 नागपुर रोड इमलीखेडा के पास एक महिला की उसके ही दुकान में कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस बल सुबह घटना स्थल पर पहुंचा। इस संबंध में एडिशनल एसपी शशांक गर्ग ने बताया कि छोटी सी खाने पीने की दुकान करके गुजर बसर करने वाली कुजरोबाई की कुल्हाड़ी से हत्या की गई है। जिसकी जांच की जा रही है। मामला प्रथम द्ष्टया हत्या का है पूछताछ चल रही है जल्द ही इसका खुलासा होगा। 2 परासिया कोयलांचल क्षेत्र में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के बडे गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के पकडे जाने पर शहर सहित आसपास में हुई दर्जनों चोरी का खुलासा भी पुलिस द्वारा किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बाइक चोरी के साथ साथ परासिया क्षेत्र के घरों से जेवरों की भी चोरी करने की बात भी कबूल की। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 मोटरसाइकिल जप्त की है। वही उनके के पास से सोने एवं चांदी के जेवरात एल ई डी टीवी भी जप्त किए गए हैं। परासिया थाने पहुचे पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि परासिया थाने में 7 एवं चांदामेटा थाने में 3 मोटरसाइकिल जप्त की गई हैं। पूरे अनुभाग छेत्र में कई जाने वाली कार्यवाहियों की समीक्षा की जा रही है । 3 स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 87 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 65 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 20 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। 371 सेम्पल की जांच लंबित है व 106 सेम्पल रिजेक्ट हुये हैं। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 07162-242996 पर संपर्क कर नोवेल कोरोना वायरस और उससे बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 4 कांग्रेस के समय बिजलीं बिल सौ रुपए से अधिक नही आ रहे थे आज वे बिल हजार रूपये से लेकर 5 हजार तक आ रहे है । वह भी तब जब लॉक डाऊन के कारण लोगो के काम धंधे चौपट होंगये ।ऑल इंडिया राजीव गांधी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष लव कुश सोनी ने बताया कि यदि बिजलीं बिलो में सुधार नही हुआ तो ऑल इंडिया राजीव गांधी युवा मंच द्वारा आंदोलन करते हुए प्रदर्शन करेगी । 5 जुन्नारदेव शासकीय आदर्श एकलव्य विद्यालय के कर्मचारी वेतन के अभाव में जी रहे हैं ।विगत 3 महीनों से सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है ।जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है । कर्मचारियों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विगत 3 महीनों से हमें वेतन नहीं मिला है ।वेतन की मांग करने के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं ।जिसको लेकर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।जबकि इन कर्मचारियों की ड्यूटी सेल्टर होंम में लगाई गई है। 6 गुना में दलित किसान परिवार पर पुलिस की बर्बरता को लेकर आज जिला युवक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों, दलितों एवं महिलाओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की माँग की है साथ ही उमेश चौहान ने बताया कि अगर उचित कार्यवाही नही होती है तो युवक कांग्रेस आगे उग्र आंदोलन करेगा। 7 जिला महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष किरण चौधरी आज नगर महिला कांग्रेस के सदस्यों द्वारा फूल मालाओं और बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर किरण चौधरी कहा कि मुझ पर भरोसा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमननाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने जो मुझे यह जिम्मेदारी दी गयी है जिसे मैं ईमानदारी से निभाऊंगी, महिलाओं के आगे आने में उनकी सहायता करूंगी, गुटबाजी तो नही होगी पर बाजी जरूर जीती जाएगी। ब्रेक 8 शिवराज सिंह चौहान घोषणावीर है यह बिजलीं बिलो में सिर्फ घोषणा कर दिए पर राहत नही मिली, उक्त बातें ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमित सक्सेना ने बिजलीं विभाग के ऑफिस पहुचकर बिलो की होली जलाते हुए कही। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी की। 9 एससी प्रकोष्ठ कांग्रेस महिला की सदस्यों द्वारा अध्यक्ष अरुणा तिलंते के नेतृत्व में गुना में दलित समाज के लोगो पर पुलिस की बर्बरता एवं अत्याचार को लेकर मध्य प्रदेश शासन के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी 10 जुन्नारदेव में यूरिया किल्लत से किसान परेशान हैं। एक आधार कार्ड पर एक बोरी यूरिया का वितरण किया जा रहा है । जबकि किसानों को कई कई बोरियो की आवश्यकता है। लेकिन व्यापारियों द्वारा सिर्फ एक ही बोरी दी जा रही है। यूरिया लेने के लिए किसानों को लंबी कतारों में खड़े होकर घंटों इंतजार भी करना पड़ रहा है। जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है। 11 जिला पंचायत सभाकक्ष में आज जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश और जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी सहित सभी सदस्यों की एक सामान्य बैठक रखी गई थी जिसमें मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई। योजनाओं को व्यवस्थित रूप से चलाने एवं जन जन तक लोगों को योजनाओं का लाभ देने के लिए बैठक में समीक्षा की गई। 12 मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत सर्व शिक्षा अभियान द्वारा कोविड-19 संक्रमण के कारण शिक्षा की धारा से बच्चों को जोड़े रखने के लिए हमारा घर हमारा विद्यालय योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जनपद शिक्षा केंद्र मोहखेड के ग्राम मऊ मे डाइट के सेवानिवृत्त वरिष्ठ व्याख्याता हेमंत चांद एवं प्राथमिक विद्यालय मऊ के सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक अब्दुल्ला खान ने स्थानीय शिक्षकों के साथ हमारा घर हमारा विद्यालय के अंतर्गत सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक ग्राम में भ्रमण कर शैक्षणिक गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए छात्रों एवं पालकों से संपर्क किया ।गृह संपर्क में सर्व शिक्षा अभियान से वि.खं.स्त्रोत समन्वयक शशि कुमार वहाने,बीएसी अरविंद भट्ट,मनोज कोलारे,दिनेश खापरे, ने बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक,खाद्यान्न प्राप्ति एवं शिक्षको के अकादमिक सहयोग की जानकारी प्राप्त की। 13 म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. के पूर्व संभाग व शहर संभाग छिन्दवाड़ा और परासिया संभाग के अंतर्गत आने वाले वितरण केन्द्रों में आगामी 20 से 23 जुलाई तक सुबह 11 से शाम 4 बजे तक विद्युत बिल शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया है । संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता इन शिविरों में उपस्थित होकर अपनी विद्युत बिल संबंधी शिकायतों का निराकरण करा सकते हैं । पूर्व संभाग के कार्यपालन अभियंता बी.आर.राउत एवम शहर सम्भाग कार्यपालन अभियंता योगेश उईके ने बताया कि वितरण केन्द्र चंदनगांव, कुंडालीकला, सोनाखार, लिंगा और मेघासिवनी में 20 जुलाई, पिंडरईकला, सारना और बीसापुरकलां में 21 जुलाई, बनगांव और गुरैया में 22 जुलाई तथा रोहनाकला और उभेगांव में 23 जुलाई को विद्युत बिल शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया है । 14 राशन दुकानों में पहुंचे लोग दे रहे हैं संक्रमण को न्योता दे रहे है । सौसर में प्रशासन के द्वारा बार-बार लोगों को सोशल डिस्टेंस, मास्क पहनने की जानकारी देने के बाद भी नागरिक खुलेआम सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए नगर की दुकानों से सब्जियां, दवाई, किराना,जनरल स्टोर,कपड़े, की दुकानो में खरीदारी कर कोरोना संक्रमण को दावत दे रहे है, अब सरकल और गोले मार्केट से गायब हो चुके हैं,वही दूसरी ओर नगर ओर ग्रामीण क्षेत्रों की शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानो में महिला पुरुष बच्चे बेधड़क सामान्य दिनो किं तरहः एक दूसरे से सट कर,बिना मास्क, के छीकते खासते हुए राशन प्राप्त कर कोरोना को दावत दे रहे है,।