1 भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक पितृ पक्ष होता है। इस बार पितृ पक्ष 13 सितंबर से शुरू हुआ जो 28 सितंबर तक रहेगा। इस दौरान पितरों को तर्पण और विशेष तिथि को श्राद्ध अवश्य करना चाहिए। 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस भाजपा पर्यावरण दिवस के रुप में मनाने जा रहीहै इसी क्रम में जबलपुर में महापौर स्वाति गोडबोले ने श्मशान घाट में वृक्षारोपण किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष रंजीत पटेल और भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। 3 जबलपुर अग्रवाल सभा ने प्रेस काफ्रेंस कर महाराज अग्रसेन की 5143 वी जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी । सभा ने बताया कि 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं मनोरंजन की 18 दिवसीय श्रंखला का आयोजन किया जा रहा है।