बीजेपी को याद आए मलैया जन्मदिन के बहाने पहुंचे दिग्गज पूर्व मंत्री जयंत मलैया बीजेपी के लिए जरूरी और मजबूरी हो गए हैं. उनकी अहमियत पार्टी को समझ आ गयी है. मलैया के जन्मदिन के बहाने प्रदेश बीजेपी के दिग्गज दमोह पहुंचे और उनका जन्मदिन अमृत महोत्सव मनाया. पार्टी भले ही कहती हो कि 75 के पार को नो टिकट लेकिन सीएम शिवराज ने भरी सभा में कहा मलैया कि अभी रिटायरमेंट की उम्र नहीं हुई है. कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले किए की मलैया से माफी भी मांग ली. हड़ताल से भोपाल में बिगड़ी सफाई व्यवस्था राजधानी भोपाल के सफाईकर्मियों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। इससे शहर के कई इलाकों से कचरा नहीं उठा है। सुबह 11 बजे आरिफ नगर में सैकड़ों कर्मचारी एकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। हड़ताल से इमरजेंसी सेवा जलप्रदाय और फायर को दूर रखा गया है। हालांकि जो संगठन हड़ताल में शामिल नहीं है वे काम कर रहे हैं। हड़ताल के बाद निगम के अफसर और जनप्रतिनिधि भी चर्चा करने में लगे हैं। सिंधिया रियासत की महारानी ने संभाला मोर्चा सिंधिया रियासत की महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ग्वालियर की कैंसर पहाड़ी का नाम बदलवाने के लिए मैदान में आ गई है. शनिवार को महारानी कैंसर पहाड़ी पर पहुंची और वहां मौजूद आम लोगों से कैंसर पहाड़ी का नाम बदलने के लिए मंथन किया. ये पहला मौका रहा जब महारानी समाजिक धार्मिक कामों के इतर एक पहाड़ी का नाम बदलवाने के लिए महल से निकली है. सेना के लिए आए अंडे चोरी ग्वालियर में गहने कैश चोरी के बाद अब अंडा भी चोरी होने लगा है। शहर के मुरार छावनी में फौजियों के लिए सप्लाई होने वाले चार हजार अंडे एक ऑटो ड्राइवर चोरी कर ले गया। ठेकेदार ने अंडे मुरार छावनी में भेजने के लिए ऑटो में लोड कराए। इसके बाद वह बाइक से पीछे-पीछे चल रहा था। कुछ दूरी पर ट्रैफिक में ऑटो ड्राइवर ठेकेदार को चकमा देकर अंडे चोरी कर ले गया। भोपाल में मावठा की बारिश और बढ़ेगी ठंड बंगाल की खाड़ी में उठे मैंडूस तूफान के असर से मध्यप्रदेश के कई शहरों में आज बादल हैं। भोपाल में सुबह 7 बजे से बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग पहले ही 12 दिसंबर से मावठा गिरने का पूर्वानुमान जता चुका था। प्रदेश में अगले तीन दिन तक मैंडूस का सबसे ज्यादा असर इंदौर खंडवा इटारसी बड़वानी भोपाल आगर-मालवा सागर रीवा छतरपुर छिंदवाड़ा बैतूल जबलपुर और शहडोल में रह सकता है।