क्षेत्रीय
28-Jun-2023

#mpnews #hindinews #narsinghpurnews पहली बारिश मैं ही वार्ड वासियों के टूटे आशियाने रोड सड़क ना होने से घर में घुसा पानी जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। वार्ड वासियों की शिकायत के बाद मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे गोटेगांव तहसीलदार सड़क की हालत पूर्व में बता चुके हैं।नगरपालिका की उदासीनता के बाद वार्ड वासियों ने विरोध जताते हुए अनुविभागीय को अधिकारी को सौंपा ज्ञापन बाढ़ वासियों का कहना अधिकारियों जनप्रतिनिधियों द्वारा अब तक आश्वासन दिया गया लेकिन सड़क एवं नाली सुधार की कोई प्रतिक्रिया नहीं बनाई गई


खबरें और भी हैं