बालाघाट। देश एक और कोरोना संक्रमण बीमारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर शराब माफिया अपनी दुकानदारी चलाने के लिए युवाओं और बच्चों को शामिल कर अच्छी खासी रकम कमाने में मजबूर होते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन ग्रामीण थाना नवेगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 15 पेटी देसी शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें एक नाबालिक है वही एक बोलेरो वाहन जप्त कर लिया है जनपद पंचायत बैहर के अंतर्गत ग्राम लातरी निवासी माहूलाल उम्र 40 साल मोटर सायकल से उकवा की ओर आ रहा था एवं किंडगी टोला सोनगुड्डा निवासी सुक्कल एवं महरुलाल उकवा से खरीदी कर वापस जा रहे थे जिनकी नारंगी और भर्री रोड के बिच दोनों मोटर सायकल की जबरदस्त टक्कर हो गयी जिसमे माहूलाल की मौके पर ही मौत हो गयी । वही दूसरे की हालत गंम्भीर बताई जा रही है । जिसकी सूचना डॉयल 100 नंबर को दी गयी उकवा पुलिस द्वारा घायलो को हॉस्पिटल पहुचाया गया प्रकृति को हरी-भरी बनाने व पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए रविवार को नगर के शासकीय टिहली बाई हायर सेकंडरी स्कूल से बालाघाट मार्ग पर युवाओं द्वारा कदम के पौधों का रोपण किया गया, साथ ही पूर्व में रोपित किये गए पौधों को उचित मात्रा में खाद्य पानी भी दिया। ज्ञात हो की इस ग्रुप के द्वारा प्रत्येक रविवार को नगर में वृक्षारोपण किया जाता है, साथ ही उन पौधों की उचित देखरेख भी की जाती है। कोरोना महामारी के दौर में प्रबुद्ध तथागत फांउडेशन बोरी की टीम के द्वारा आदिवासी बैगा बाहुल्य गांव में पहुचंकर जरूरमंदो को राहत सामाग्रीयो के वितरण करने का सिलसिला जारी रखे हुए है। इसी तारतम्य में 18 जुलाई शनिवार को फांउन्डेशन के प्रेरणाश्रोत लखनऊ कमिश्नर मुकेश मेश्राम एवं अध्यक्ष रमेश मेश्राम के मार्गदर्शन में वनग्राम बोदादलखा, धीरी पहुचंकर सामग्रियों सहित बच्चों को काफी पुस्तकों कभी वितरण किया गया कोरोना महामारी से बचाव के लिए शासन के निर्देशों के तहत रविवार को जिले में टोटल लॉकडाउन किया गया। जिले की सीमा में कोई भी बाहरी व्यक्ति और वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहा। लोग अपने घरों में बंद हैं वही सडक़े सुनसान नजर आई है। साथ ही इस दौरान आवश्यक सेवाएं जैसे पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, मेडिकल स्टोर्स, दूरसंचार, विद्युत, नगर पालिका की सेवाएं जारी रहीं। लॉकडाउन का असर मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर भी नजर आया। सीमावती गावों, नगरों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। शहर में मुख्य मार्ग सहित हनुमान चौक, अंबेडकर चौक कालीपुतली चौक सहित सभी चौक चौराहे सुनसान रहे। इसके साथ ही वारासिवनी, लालबर्रा, कटंगी, बैहर, बिरसा, खैरलाजी, परसवाड़ा, लांजी, किरनापुर में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले