क्षेत्रीय
13-Feb-2020

केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी भोपाल स्थित रोशनपुरा चौराहे में महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया । इस अवसर पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन किया और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया । प्रदर्शन में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान और महिला जिला अध्यक्ष सन्तोष कंसाना सहित बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रही । कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार ने मंहगाई बढ़ा दी है । गैस की कामतों में भी 150 रूपए की बढ़ोतरी हुई है उन्होने केंद्र सरकार से बढी हुई कीमतें कम करने की मांग की है अगर मोदी सरकार दाम कम नहीं करती है तो महिला कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी।


खबरें और भी हैं