राष्ट्रीय
01-Nov-2021

1 ब्रिटेन में 2 ट्रेनें आपस में टकराईं ब्रिटेन के सैलिसबरी शहर में फिशर्टन टनल पर दो ट्रेनें टकरा गईं। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। किसी की मौत नहीं हुई है। ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने बताया कि कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं। 2 पटना सीरियल ब्लास्ट, चार को फांसी की सजा पटना के गांधी मैदान में हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट ने 9 आतंकियों को सजा का ऐलान कर दिया है। विशेष NIA कोर्ट के जज गुरविंदर सिंह ने चार आतंकियों को फांसी की सुनाई है, जबकि दो को उम्र कैद की सजा दी गई है। दो दोषियों को 10 साल और एक को सात साल की सजा सुनाई है। 3 IPL बंद करने की मांग टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना अब मुश्किल हो गया है। दोनों मैचों में हार के बाद निराश क्रिकेट फैंस अब ट्विटर पर IPL को बैन करने की मांग कर रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आयोजन करने का क्या फायदा है? जब टीम इंडिया इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। सोशल मीडिया में #BanIPL ट्रेंड कर रहा है। 4 समीर वानखेड़े ने पेश किया कास्ट सर्टिफिकेट महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के आरोपों के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े सोमवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) पहुंचकर अपनी कास्ट से जुड़े दस्तावेज जमा कराए। उन्होंने आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला से भी मुलाकात की। मलिक ने वानखेड़े पर मुस्लिम होने का आरोप लगाया था और कहा था कि उन्होंने अपनी जाति छिपाई है। 5 6 नवंबर तक क्राइम ब्रांच की हिरासत में सचिन वझे मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वझे को अवैध वसूली मामले में सोमवार को एस्प्लेनेड कोर्ट लाया गया। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में उनकी 10 दिन की हिरासत मांगी। कोर्ट ने वझे को 6 नवंबर तक क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया है। 6 भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को ऑस्ट्रेलिया में मंजूरी मिली ऑस्ट्रेलिया ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन को मान्यता दे दी है। भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर बैरी ओ'फैरेल एओ ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। अब जिन भारतीयों को कोवैक्सिन की दोनों डोज लग चुकी है, वो ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर सकेंगे। 7 राकेश टिकैत की केंद्र को चेतावनीट भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर केंद्र सरकार को चेतावनी दी है। टिकैत ने ट्वीट करके कहा कि केंद्र सरकार को 26 नवंबर तक का समय है, उसके बाद 27 नवंबर से किसान गांवों से ट्रैक्टरों से दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन स्थलों पर बॉर्डर पर पहुंचेगा और पक्की किलेबंदी के साथ आंदोलन और आन्दोलन स्थल पर तंबूओं को मजबूत करेगा। 8 आज कई फोन पर बंद हो जाएगा वॉट्सऐप आज से कई एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। दरअसल, वॉट्सऐस ने ये पहले ही साफ कर दिया था कि 1 नवंबर से एंड्रॉयड 4.1 (या ऊपर) और iOS 10 (या ऊपर) के ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही वॉट्सऐप का सपोर्ट रहेगा। 9 दिल्ली में एयर क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में पहुंची दिवाली से पहले दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई हैं। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने 302 एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रिकॉर्ड किया। हालांकि, एजेंसी का पूर्वानुमान है कि हवा की दिशा में बदलाव और बारिश के साथ हवा की गुणवत्ता में सुधार आएगा। 10 831 पॉइंट्स की बढ़त के साथ सेंसेक्स 60138 पर बंद पिछले हफ्ते लगातार गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। 831 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 60,138 पर बंद हुआ। इसी के साथ निफ्टी 258 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 17,929 पर बंद हुआ।। BSE का मार्केट कैप 262 लाख करोड़ रुपए के पार है।


खबरें और भी हैं