क्षेत्रीय
10-Sep-2019

सितंबर को होगा भोपाल में संत समागम। तारिख हुई तय। धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा और नदी न्यास अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा की मुलाकात के बाद तय हुई तारीख। कम्प्यूटर बाबा का बयान। संत समागम में प्रदेशभर के साधू-संत शामिल होंगे। पीसी शर्मा का बयान। समागम में आए सन्तों के सुझाव सरकार लागू करेगी। जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस। मप्र में अच्छे दिन आ चुके हैं। बारिश से खुशहाली है, इससे एकोनोमी अच्छी होगी। कमलनाथ के कदम प्रदेश के लिए अच्छे हैं। छतरपुर कलेक्टर की निंदा की। चीफ सेकेट्री और सीएम तक पहुंचा है मामला।


खबरें और भी हैं