क्षेत्रीय
20-Jul-2023

मणिपुर में दो युवतियों के साथ गैंगरेप के बाद नग्र घुमाए जाने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार के साथ मणिपुर सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी।सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और मणिपुर सरकार से उसे यह बताने को कहा कि अपराधियों को सजा दिलाने के लिए उन्होंने क्या कार्रवाई की है। मीडिया में दिखाई देने वाले दृश्यों के बारे में जो दिखाया गया है। वह गंभीर संवैधानिक उल्लंघन और महिलाओं को हिंसा के साधन के रूप में उपयोग करके मानव जीवन का उल्लंघन दर्शाता है।जो संवैधानिक लोकतंत्र के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश केंद्र और राज्य को उठाए गए कदमों से अदालत को अवगत कराएं। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई अगले शुक्रवार को तय की है। मणिपुर की घटना को लेकर बीजेपी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि अगर मणिपुर में इस प्रकार की कोई घटना होती है तो निश्चित रूप से यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। अगर कांग्रेस के लोग या कहते हैं। प्रधानमंत्री को पर टिप्पणी करते हैं।


खबरें और भी हैं