1 71वां गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन पुलिस परेड ग्राउण्ड पर हर्षोल्लास और उमंग के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया । प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली । इस अवसर पर मंत्री पांसे ने नील गगन में गुब्बारे छोड़े । समारोह में हर्ष फायर एवं आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत की गई । श्री पांसे ने खुली जीप में कलेक्टर डा श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय एवं परेड कमांडर अजय बाघमारे के साथ परेड का निरीक्षण किया। पुलिस मैदान में आयोजति समारोह में 17 विभागों ने विभिन्न योजनाओं पर केंद्रित झांकियों का प्रदर्शन किया जिसमें पशु चिकित्सा विभाग की झांकी प्रथम रही, कृषि विभाग की झांकी को दूसरा स्थान जबकि आदिवासी विकास विभाग की झांकी को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया । 2 प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा शासकीय स्कूल सुख सुख लो घाना में मध्यान भोजन का कार्यक्रम शिक्षा विभाग रखा द्वारा रखा गया था जिसमें प्रभारी मंत्री ने बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन के साथ में स्वास्थ्य का साथ में कलेक्टर एसपी एडिशनल एसपी जिला पंचायत सीईओ सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे 3 जागरूक गुलाबरा समिति द्वारा स्वछता कप 2020 का आयोजन जेल बगीचा मैदान में विगत 12 जनवरी से किया जा रहा था।जिसका फाइनल मुकाबला 26 जनवरी को खेला गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना रहे। उनके द्वारा विजेता टीम एसीसी छिंदवाड़ा को ट्राफी एवम 31000 रुपये पुरस्कार और उपविजेता टीम..बजाज इलेवन...को 15000 रुपये एवम कप प्रदान किया।फाइनल मैंच में स्टेट अम्पायर रवि दीक्षित और वरिष्ट खिलाड़ी विजय वाडेकर मुख्य अम्पायर रहे। इस टूर्नामेंट में शहर का प्रमुख अखबार जबलपुर एक्सप्रेस बतौर मीडिया पार्टनर रहा। फाइनल मैच में मैन आफ दी मैच एसीसी छिंदवाड़ा के खिलाड़ी शाहबाब खान रहे। जबकि मैन आफ दी सीरीज, होमगार्ड इलेवन के हैदर अली रहे। बेस्ट बैट्समैन का खिताब एसीसी छिंदवाड़ा के शुभम को मिला। बजाज इलेवन टीम के चन्देल बेस्ट बॉलर रहे। वही बेस्ट कीपर की भूमिका रियल स्टेट के प्रवीण सोनी ने बेहतर अदा की। 4 जिला कोस्टा कोष्टि समाज द्वारा रविवार रात को छापाखाना चौक पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामाजिक बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंहनगर, नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी और एवं समाज के अध्यक्ष विनोद गड़ेवाल उपस्थित थे। 5 गणतंत्र दिवस के अवसर पर पशु प्रेमियों ने हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रही ष्मुन्नूष् नाम के डॉगी को एन्टी-रेबीज वैक्सीनशन कराया और उसे लाल रिबन पहनाया जिसमे उसका रहने का लोकेशन, उसका नाम और वैक्सीनेशन की तिथि लिखी गई ।