राष्ट्रीय
16-Jun-2020

1#देश में #कोरोना #वायरस की #बेकाबू होती #रफ्तार, हर #रोज आते #10 #हजार से ज्यादा #केस और #अनलॉक की #प्रक्रिया के बीच #आज और #कल का #दिन #काफी #अहम होने #वाला है. #प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी #मंगलवार और #बुधवार को #देश के सभी #राज्यों के #मुख्यमंत्रियों से #क्रमशरू #चर्चा करेंगे. #दोपहर #तीन #बजे से ये #बातचीत #शुरू होगी, #जिसमें #आज #कुल #21 #राज्यों के #मुख्यमंत्री #हिस्सा लेंगे. 2#दिल्ली के #स्वास्थ्य #मंत्री #सत्येंद्र #जैन की #तबीयत #बिगड़ गई है. #मंगलवार को उन्हें #दिल्ली के #राजीव #गांधी #सुपर #स्पेशलिटी #अस्पताल में #भर्ती कराया #गया है. #सत्येंद्र #जैन को #सांस लेने में #तकलीफ थी, जो कि #कोरोना #वायरस के #लक्षणों में #शामिल है. 3#केंद्र और #राज्य #सरकारों #द्वारा जांच की #क्षमता #बढ़ाने और इस #महामारी से # #संक्रमित लोगों के लिए #बिस्तरों की #उपलब्धता बढ़ाने पर #ध्यान #केंद्रित किए जाने के #बीच #देश में #मरीजों की #संख्या #बढ़कर #तीन #लाख #30 #हजार के #पार हो गई है. 4#गुजरात #देश का #ऐसा #राज्य है जहां #कोरोना से होने #वाली #मौतों की #मृत्यु #दर सबसे #अधिक है. #कांग्रेस #नेता #राहुल #गांधी ने इसी #मसले पर अब #गुजरात #सरकार को #घेर लिया है, #राहुल #गांधी ने कहा कि #गुजरात #मॉडल का #सच #पूरी तरह से #उजागर हो गया है. 5#कांग्रेस #अध्यक्ष #सोनिया #गांधी ने #प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी को #चिट्ठी #लिखी है. #सोनिया #गांधी ने लिखा कि #संकट के #वक्त में भी #आपकी #सरकार लगातार #पेट्रोल-#डीजल #दाम #बढ़ा रही है और इससे #सैकड़ों #करोड़ #रुपये #कमा चुकी है. #सोनिया की #मांग है कि #सरकार #तुरंत बढ़े हुए #दाम वापस ले. 6#जम्मू-#कश्मीर के #शोपियां में #सेना ने #मंगलवार को #हिज्बुल के #जिन #तीन #आतंकियों को #मार #गिराया है, उसमें से #एक #पूर्व #पीडीपी #नेता का #रिश्तेदार है. इस #शख्स ने #पढ़ाई #छोड़ी और #आतंकियों के साथ #शामिल हो गया. 7#भारत-#नेपाल के बीच #सीमा #विवाद को #लेकर #भारत #सरकार ने #अपना #रूख #साफ कर दिया है। न्यूज एजेंसी ने #सूत्रों के हवाले से बताया है कि #भारत #सरकार #विवाद पर अब #खुद से #बातचीत के लिए #प्रयास नहीं करेगी। 8#मॉनसून के #रफ्तार #पकड़ने के बाद भी #उत्तर #भारत में #तापमान फिर से #बढ़ने #लगा है. वहीं, #कई #राज्यों में भारी #बारिश की #संभावना को देखते हुए #अलर्ट #जारी किया #गया है. #राजस्थान के कई #जिलों में अगले #24 घंटे तक# लू यानी #गर्म #हवाएं चलने की #चेतावनी दी गई हैं. 9#भारत के खिलाफ #पाकिस्तान की #बेबुनियाद #हरकतों की #एक और# #बानगी #देखने को मिली है. #इस्लामाबाद में #भारतीय #उच्चायोग के #कर्मचारियों के खिलाफ जो #एफआईआर #दर्ज की गई है, उस #एफआईआर में कोई #डिटेल ही नहीं है 10#चीन की #राजधानी #बीजिंग में #कोरोना #वायरस ने फिर से #पांव #पसारने शुरू कर #दिए हैं और इस बार #अधिकारियों ने इस पर #काफी #सख्ती से #काम #करना भी #शुरू कर दिया है. #बीजिंग में #आधिकारिक तौर पर बताया कि #मंगलवार को #27 #नए मामले सामने आए हैं.


खबरें और भी हैं