1 भारत के पहले विश्व कप विजेता क्रिकेट कप्तान कपिल देव की सीने में दर्द की शिकायत के बाद शुक्रवार को एंजियोप्लास्टी की गयी और उनको अगले दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। फोर्टिस अस्पताल ने यह जानकारी दी। कपिल (61 वर्ष) को गुरूवार को बेचौनी की शिकायत के बाद यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया। 2 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के नवादा में चुनावी रैली की। राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत पीएम मोदी पर हमले के साथ की। उन्होंने चीन के सीमा विवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। साथ ही, बेरोजगारी का भी जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा कि जिस भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। वहां किसानों का कर्ज माफ किया गया है। मोदी अडानी और अंबानी के लिए रास्ता साफ कर रहे हैं। ऐसा ही रहा तो देश दो-तीन उद्योगपतियों के हाथ में चला जाएगा। राहुल गांधी बोले कि पीएम मोदी ने किसानों पर आक्रमण करने के लिए तीन कानून बनाए हैं। 3 बिहार चुनाव का प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक तीर से कई निशाने साधे। रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोला। पीएम ने कहा कि आपका वोट इसलिए जरूरी है ताकि बिहार फिर से बीमार न पड़ जाए। सतर्कता इसलिए जरूरी है ताकि आप और आपका परिवार बीमारी से बचा रहे। एक बार फिर भारी संख्या में यहां आने के लिए, एनडीए को आशीर्वाद देने के लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। बिहार के रहने वालों का खून-पसीना इस देश के हर हिस्से की माटी में गुथा हुआ है। फिर भी दशकों तक वे बुनियादी जरूरतों से वंचित रहें। जबकि उनके द्वारा चुने गए नेताओं ने उनके की रुपये से अपना साम्राज्य बना डाला। 4 कंगना रनोट के खिलाफ मुंबई में एक और केस दर्ज होने के बाद एक्ट्रेस ने आमिर खान पर निशाना साधा है। कंगना ने एक ट्वीट में आमिर खान को टैग करते हुए लिखा है, इनटॉलरेंस गैंग से जाके कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने ने इस इनटॉलरेंट देश में? कंगना ने दूसरे ट्वीट में महाराष्ट्र सरकार को फासीवादी बताया है। उन्होंने लिखा है, कैंडल मार्च गैंग, अवॉर्ड वापसी गैंग देखो फासीवाद का विरोध करने वाले क्रांतिकारियों के साथ क्या होता है? तुम सबकी तरह नहीं। तुमको कोई पूछता भी नहीं है। मुझे देखो, मेरे जीवन का मतलब महाराष्ट्र की फासीवादी सरकार से लडना है। तुम सबकी तरह धोखाधड़ी करना नहीं। 5 इंडियन नेवी ने युद्ध की तैयारियां दिखाने के लिए शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया। वीडियो में दिख रहा है कि वॉर शिप से दागी गई एंटी शिप मिसाइल ने एक जहाज पर सटीक निशाना लगाकर उसे तबाह कर दिया। यह अभ्यास अरब सागर में किसी स्थान पर किया गया। नौसेना की एंटी शिप मिसाइल जंगी जहाज आईएनएस प्रबल से दागी गई। आईएनएस प्रबल नौसेना के युद्ध अभ्यास का हिस्सा है। इस अभ्यास में एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य के साथ कई जंगी जहाज, हेलिकॉप्टर और विमान हिस्सा ले रहे हैं। 6 कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गुरुवार को हुए इजाफे के बाद एक बार फिर इसमें गिरावट दर्ज की गई है। वहीं वायरस को मात देने वाले मरीजों की संख्या 69 के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इस दौरान दर्ज किए गए संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही है। शुक्रवार को संक्रमण के 54,366 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 690 लोगों की मौत हो गई है। भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन तीसरे फेज की ट्रायल की मंजूरी मिल गई है। 7 कर्नाटक सरकार ने 17 नवंबर से सभी डिग्री, डिप्लोमा और इंजियनिरिंग कॉलेजों को खोलने का फैसला किया है। राज्य में ये शिक्षण संस्थान कोरोना महामारी की वजह से बंद चल रहे थे। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने दी। कर्नाटक के अलावा और राज्यों ने भी अपने उच्च शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने पर विचार करना शुरू कर दिया है। 8 डेटा संरक्षण विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति के सामने अमेजन ने 28 अक्टूबर को पेश होने से इनकार कर दिया है. भाजपा सांसद और पैनल प्रमुख मीनाक्षी लेखी ने कहा, अमेजन का संसदीय समिति के समक्ष पेश होने से इनकार करना विशेषाधिकार के हनन के बराबर है. मीनाक्षी लेखी ने इसके साथ ही कहा, डेटा संरक्षण विधेयक को लेकर पेशे होने से इनकार करने पर अमेजन के खिलाफ सरकार द्वारा कार्रवाई करने के लिए समिति एकमत है. 9 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अक्टूबर को गुजरात में तीन प्रमुख परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे. वह गुजरात के किसानों के लिए ‘किसान सूर्योदय योजना’ का भी शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के साथ पीडियाट्रिक हार्ट हॉस्पिटल और टेली-कार्डियोलॉजी के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन का उद्घाटन करेंगे. वह इस अवसर पर गिरनार में एक रोपवे परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे. 10 छत्तीसगढ़ वासियो को इस कोरोना के दौर में भी देश के पर्यटन मंत्रालय की ओर से बड़ी खुशखबरी मिली है. अब रायपुर स्थित मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ का नाम देश के पर्यटन नक्शे में शामिल किया गया है. इस क्षेत्र के लोगों को अब अपने पास ही एक धार्मिक पर्यटन स्थल के सौंदर्य को निहारने का मौका मिलेगा. पर्यटन मंत्रालय द्वारा इस स्थान के लिए 43 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि प्रस्तावित की गई है. 11 यूपी में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश सरकार इसकी रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी के साथ ही इसकी वैक्सीन के भी लगातार ट्रायल किया जा रहा है। ऐसे में जब भी वैक्सीन आएगी तो मुमकिन है कि वह फ्री में न मिले, लेकिन योगी सरकार के मंत्री मुुकुट बिहारी (डनानज ठपींतप टमतउं) ने ऐलान किया है कि यूूपी में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त बांटी जाएगी।