CM को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप रेलवे को एक पत्र के जरिये मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार समेत कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह पत्र रविवार को मुरादाबाद मंडल के रुड़की के स्टेशन अधीक्षक को प्राप्त हुआ है। पत्र भेजने वाले ने खुद को जैश-ए-मुहम्मद का एरिया कंमाडर सलीम अंसारी बताया है। पत्र में 21 मई को कई रेलवे स्टेशनों, 23 मई को धार्मिक स्थलों और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है।हालांकि इस प्रकार के पत्र रेलवे को पहले भी मिलते रहे हैं। हाल ही में ऐसे एक मामले में जीआरपी ने सहरानपुर में एक शरारती तत्व को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस बार फिर ऐसे पत्र के मिलने से पुलिस आरपीएफ और जीआरपी हाई अलर्ट पर हैं। डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर छापा भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी, यानी NIA ने रेड की है। मुंबई में कुल 20 ठिकानों पर एक्शन की खबर है। इसके दायरे में दाऊद का गुर्गा छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेनन, इकबाल मिर्ची, दाऊद की बहन हसीना पारकर से जुड़े लोग और उसके रिश्तेदार शामिल हैं। दाउद गैंग के नजदीकी सलीम फ्रूट को पकड़ लिया है। टीम ने सलीम के ठिकानों पर भी छापा मारा और उसे पूछताछ के लिए ले जा रही है। NIA को किसी बड़े नेता पर हमले का शक है। ओडिशा और आंध्र प्रदेश में तूफान और बारिश का अलर्ट बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करने के बाद साइक्लोन असानी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ओडिशा, बंगाल और आंध्र प्रदेश में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक साइक्लोन असानी का असर सबसे अधिक कार निकोबार से लगभग 610 किमी उत्तर-पश्चिम में, पोर्ट ब्लेयर से 500 किमी पश्चिम में, विशाखापत्तनम से 810 किमी दक्षिण-पूर्व और पुरी से 880 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में देखने को मिलेगा। तेलंगाना में ऑटो ट्रॉली और ट्रक में टक्कर तेलंगाना में निजामसागर के हसनपल्ली गेट पर एक ट्रक और ऑटो ट्रॉली में टक्कर हो गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग यलारेड्डी में एक समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी चालक की पहचान भी हो गई है। जेलेंस्की से मिलने कीव पहुंचे जस्टिन ट्रूडो, यूक्रेन युद्ध के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बीते रोज अचानक यूक्रेन का दौरा किया और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने राजधानी कीव में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान ट्रूडो ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन युद्ध अपराध के सबसे निचले स्तर के लिए जिम्मेदार हैं। इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए। मैंने पहली बार रूसी हमले की क्रूरता को सामने से देखा है। यूक्रेन की फर्स्ट लेडी से मिलीं अमेरिका की फर्स्ट लेडी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन रविवार को अचानक यूक्रेन पहुंचीं। यहां उन्होंने यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्का से मुलाकात की। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, जेलेंस्का और जिल की मुलाकात उजहोरोद कस्बे में हुई। फरवरी में रूसी हमले के बाद जेलेंस्का पहली बार नजर आई हैं। उन्होंने कहा- हम जानते हैं कि US की फर्स्ट लेडी का यहां आना हमारे देश के लिए कितना अहम है। शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) आज 647 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 54,188 अंक पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 16,227 पर खुला। अभी BSE 881 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 53,954 अंक पर कारोबार कर रहा है।