आमिर की गलती से महिला को आई चोट! सिर से बहने लगा था खून आमिर की गलती से महिला को आई चोट सिर से बहने लगा था खून सलमान और आमिर खान ने लगभग एक ही समय में अपने करियर शुरू की थी। दोनों के बीच हमेशा से ही गहरी दोस्ती रही है। इतना ही नहीं दोनों ने साथ में स्टेज शोज किए। अब हाल ही में सलमान ने पुराने दिनों को याद करते हुए बेहद डरावना किस्सा शेयर किया। सलमान ने हादसे को याद करते हुए कहा कि हम एक शो के दौरान डांडिया खेल रहे थे। इतने में आमिर ने गलती से डांइिया फेंक दिया और वो एक महिला के सिर पर लग गया। उसके सिर से खून निकलने लगा।’ निमाह मैथ्यूज का किरदार फिल्म में सबसे स्ट्रॉन्ग द केरला स्टोरी में निमाह मैथ्यूज का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस योगिता बिहानी चर्चा में हैं। फिल्म में निमाह अपने ग्रुप की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस थीं जो कट्टरपंथियों के बहकावे में नहीं आती हैं। उसने इसके खिलाफ स्टैंड भी लिया था। योगिता ने कहा है कि फिल्म बनाने के पीछे काफी मेहनत लगी है। फिल्म बनाते वक्त काफी सारे मोमेंट्स से गुजरना पड़ा है ऐसे में जब कोई इस फिल्म को प्रोपेगेंडा कहता है तो काफी बुरा लगता है। द केरल स्टोरी का जलवा बेरोकटोक बरकरार बॉक्स ऑफिस पर द केरल स्टोरी की शानदार कमाई अब भी जोरदार स्पीड से जारी है. दूसरे हफ्ते में फिल्म की शुरुआत बहुत दमदार रही और दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने पहले शुक्रवार से भी कहीं ज्यादा कलेक्शन किया. अब गुरुवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आ चुकी हैं जो बताती हैं कि फिल्म आराम से 200 करोड़ की तरफ बढ़ रही है.