क्षेत्रीय
31-Aug-2023

वन ग्राम सोनवानी एवं चिखलाबड्डी में मतदाताओं को किया गया जागरूक मतदाता जागरूकता के लिये नक्सल क्षेत्र पहुंची अधिकारियों की टीम जंगलों में तैनात जवानों के मध्य पहुंच बहनों ने बांधी राखी विधानसभा चुनाव को लेकर बालाघाट जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में लालबर्रा तहसील के वनग्राम सोनेवानी एवं चिखलाबड्डी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई वनग्राम सोनेवानी में ४२ और ग्राम चिखलाबड्डी में १५२ मतदाता है। इन ग्रामों में पहली बार मतदान केन्द्र बनाया जा रहा है। इन ग्रामों के मतदाताओं अपने गांव में ही मतदान की सुविधा मिल जायेगी और उन्हें मतदान करने दूसरे गांव नही जाना पड़ेगा। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत माईंस क्षेत्र भरवेली एवं मलाजखण्ड में खनन अधिकारियोंए कर्मचारियों एवं श्रमिकों को मतदान करने की शपथ दिलायी गई। भरवेली में ट्रांसजेंडर रानी दमाहे ने भी मतदाताओं से मतदान के दिन सारे काम छोडक़र सबसे पहले मतदान करने की अपील की। भरवेली में मॉयल के प्रशासनिक भवन के सामने अधिकारी कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलायी गई जबकि अंडरग्राउण्ड माईंस में भीतर जाकर श्रमिकों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार मलाजखण्ड में बैहर एसडीएम श्री विवेक के व्ही ने मतदान करने की शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि पिछले चुनाव में माईंस क्षेत्र में कम मतदान हुआ था जिसके कारण आयोग निर्देशों के अनुरुप भरवेली एवं मलाजखण्ड में विशेष जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव २०२३ में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिये जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में एसडीएम लांजी प्रदीप कौरव एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लांजी सत्येन्द्र घनघोरिया अपनी टीम के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम कलकत्ता पहुंचे थे। कण्डरा पंचायत के ग्राम कलकत्ता में सभी मतदाताओं को ईव्हीएम से डमी मतदान करके समझाया गया कि उन्हे विधानसभा चुनाव में कैसे मतदान करना है। ग्रामीणों को बताया गया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये सभी मतदाताओं का मतदान करना बहुत जरूरी है तभी वे अपनी पसंद की सरकार चुनने और गांव के विकास में सहभागी बन सकेंगे। एक ऐसा त्यौहार जिसका इंतजार पूरे देश के करोड़ो भाई बहनों को वर्ष भर होता हैऔर जिस दिन हर भाई सैकड़ों मिल दूर बैठी अपनी बहन से मिलने को बेताब होता हैपरंतु सबसे पहले अपने फर्ज के प्रति अपना कर्तव्य निभाने वाले अपने फोर्स के जवान ऐसे पावन पर्व में भी अपनी बहनों से न मिल पाते हैऔर न ही राखी जैसे महान पर्व को मना पाते हैऔर आज के दिन भी जंगलों और पहाड़ों में लोगो की सेवा और रक्षा खातिर तैनात रह कर अपनी ड्यूटी पूरी करते है उन सभी भाइयों के प्रति अपने प्रेम को प्रकट करते हुए उनकी सुनी कलाइयों में राखी और रक्षा सूत्र बांध कर उनकी सलामती और रक्षा की कामना के साथ उकवा की सामाजिक संस्था सर्वधर्म सेवा समिति उकवा द्वारा विगत 15 वर्षो से भी अधिक समय से रक्षा बंधन के पावन अवसर पर राष्ट्र रक्षा सूत्र बंधन यात्रा निकाल कर दुरस्त जंगलों और पहाड़ों में तैनात जवानों जवानों के मध्य पहुंच कर उन्हे राखी और रक्षा सूत्र बांध कर उनके प्रति अपने प्रेम को प्रकट करते हैइसी तारतम्य में आज सर्वधर्म सेवा समिति उकवा के अध्यक्ष जेम्स बारीक के नेतृत्व में पूरी टीम नक्सल प्रभावित ग्राम बिठली में तैनात सीआरपीएफ 123 वी बटालियन के मध्य पहुंचे जहा कैंप के जवानों और अधिकारियों ने भी पूरी टीम का दिल से अभिनंदन किया


खबरें और भी हैं