राष्ट्रीय
15-Oct-2021

देवरानी और जेठानी है जूही चावला और मधू (1) भारत के सबसे चर्चित कॉमेडी शो कपिल शर्मा शो में फिल्म एक्ट्रेस मधू और जूही चावला के बीच रिश्तेदारी होने का पता चला है , एक एपिसोड में कपिल शर्मा ने जूही चावला से उनके और मधू के बीच के उस कनेक्शन के बारे में पूछा, जिसके बारे में फैंस को जानकारी नहीं है. तब जूही चावला ने बताया कि हां, ये मेरी देवरानी हैं. मधू और जूही चावला के बीच देवरानी और जेठानी का रिश्ता है, ये कम लोगो को ही पता था (2 ) सिनेमा के बड़े पर्दे पर कंगना रनौत की ‘सीता-दी इंकार्नेशन’ में सीता को एक धर्नुधर योद्धा के रूप में पेश किया जाएगा। फिल्म में कंगना बनी सीता तीरंदाजी समेत कई अस्त्र-शस्त्र चलाते दिखेंगी जिसमे केवल सीता के स्वयंवर तक की ही कहानी है। (3) बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हर बार की तरह इस साल भी नवरात्रि पर पूरे उत्साह के साथ इस खास पर्व का जश्न मनाती हुई नजर आईं. काजोल दुर्गा अष्टमी के दिन एक बार फिर अपनी मां तनुजा और बहन तनिष्का के साथ दुर्गा पंडाल में स्पॉट की गईं (4) बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने ये घोषणा कर दी है कि वह साल 2001 में आई अपनी ब्लॉकबस्टर मूवी ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. सनी देओल ने एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमे ग़दर के सीक्वल का जिक्र था (5) सिंगर राहुल वैद्य ने हाल ही में अपना सॉन्ग 'गरबे की रात' रिलीज किया है। गाने में "श्री मोगल मां" का उल्लेख किया गया है। गुजरात में उनकी खास मान्यता है, जिसकी वजह से एक वर्ग को यह गाना पसंद नहीं आ रहा है , अब गाना रिलीज होने के बाद राहुल को धमकियां मिल रही हैं


खबरें और भी हैं