क्षेत्रीय
वन विभाग की टीम पहुँची घटना स्थल , पगारिया घाटी व खड़ी जोड़ के बीच मिला शव रोड़ किनारे मृत अवस्था मे मिला शव को पीएम के लिए आष्टा डिपो लाया गया है। वेटनरी डॉक्टर महेश्वरी करेंगे बाघ का पीएम प्रथम द्रष्टया किसी वाहन की टक्कर से बाघ की हुई हो गई मौत रेंजर शुभाष शर्मा का कहना । पीएम के बाद ही यही जानकारी मिल सकेगी । जावर थाना क्षेत्र की घटना।